Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन की चेतावनी के बाद कई जिलों में स्कूल बंद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:27 AM (IST)

    मौसम विभाग देहरादून ने रुड़की हरिद्वार में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते हरिद्वार डीएम ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बागेश्वर में स्कूल बंद हैं और कई सड़कें अवरुद्ध हैं। पिथौरागढ़ चंपावत और मुनस्यारी में भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। लोगों को नदियों के किनारे न जाने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूल बंद

     डिजिटल डेस्क, जागरण देहरादून। मौसम विभाग देहरादून ने शुक्रवार को रुड़की हरिद्वार के आसपास में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा से नाले-नालों के उफान पर आने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। जिसके चलते डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, नदियों-नालों के किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में रात से वर्षा हो रही है। एक से 12 तक स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। 17 सड़कों पर मलबा आने से यातायात बंद हैं। बिजली, पानी का संकट बना हुआ है। पिथौरागढ़ में रात से ही भारी वर्षा जारी। पिथौरागढ़ जिले के समस्त विकास खंडों में मौसम को लेकर विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

    मुनस्यारी में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद कर दिया गया है। एनएच घाट को भी बंद कर दिया गया है। इससे जिले का अन्य जिलों से संपर्क भंग हो गया है। वहीं नैनीताल में कोहरा छाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: बौछारों का दौर लगातार जारी, पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    चंपावत में रात से वर्षा हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। रानीखेत व आसपास में मध्यरात्रि के बाद से लगातार वर्षा हो रही है। लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

    वहीं अल्मोड़ा में रात भर रुक-रुक कर वर्षा होती रही। चार ग्रामीण सड़कें पर मलबा आने से बंद मार्ग बंद हो गया है।