Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:04 AM (IST)
देहरादून से सटे नेपाल सीमा पर अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बिना उचित दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। सीमा पर चौकसी बढ़ाने और गश्त तेज करने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश से लगी नेपाल सीमा में अगले तीन दिन हाई अलर्ट रहेगा। सीमा पार नेपाल से बिना कागज, पहचान व ठोस कारण के कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कर पाएगा। स्थिति की समीक्षा के बाद अलर्ट पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके साथ ही सीमा से सटे ऐसे क्षेत्र जहां चेकपोस्ट नहीं हैं, वहां उत्तराखंड पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात करने और वन क्षेत्रों में वन विभाग की टीमों से गश्त बढ़ाने और अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
नेपाल की तकरीबन 275 किमी लंबी सीमा उत्तराखंड से मिलती है। केंद्र सरकार ने नेपाल में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए सीमांत राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा है। इस कड़ी में मंगलवार रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल के राजनीतिक हालात के दृष्टिगत सीमांत जिले चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में सीमा की सुरक्षा के संबंध में बैठक की।
उन्होंने सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार असामाजिक और उत्पाती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। इंटरनेट मीडिया की सतत निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना तथा उकसाने वाले कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने जिला प्रशासन को सीमाओं की सुरक्षा पर लगी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री ने सीमाओं में गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों, स्थानीय ग्राम समितियों का भी सहयोग लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि नेपाल से लगे सभी मार्गों व झूला पुल पर चेकपोस्ट को सक्रिय किया जाए। जहां मार्ग नहीं हैं वहां पुलिस, सीमा सशस्त्र बल और वन विभाग के सुरक्षा कर्मी निरंतर गश्त करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी के अलावा कुमाऊं के मंडलायुक्त, आइजी कुमाऊं समेत जिलाधिकारी आनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।