Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test Squad 2025: पिता ने CA की नौकरी छोड़कर बनाई क्रिकेट एकेडमी, बेटे का इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ चयन

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:17 PM (IST)

    IND vs ENG Test Squad 2025 देहरादून में क्रिकेट सीखकर अभिमन्यु ईश्वरन का इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। अभिमन्यु ने देहरादून में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। उनके पिता आरपी ईश्वरन देहरादून में एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। भारतीय टीम में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    IND vs ENG Test Squad 2025: इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे दून में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले अभिमन्यु

    जागरण संवाददाता, देहरादून। IND vs ENG Test Squad 2025: दून में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का चयन इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है। 20 जून से होने वाले टेस्ट मैच में टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बायें हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु ने क्रिकेट की बारीकियां दून में रहकर सीखीं। इसके बाद वह 10 साल की उम्र में बंगाल चले गए और कई साल तक बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेला। बाद में बंगाल टीम के कप्तान भी रहे।

    उनके पिता सीए आरपी ईश्वरन देहरादून के गुनियाल गांव में अभिमन्यु के नाम से क्रिकेट एकेडमी संचालित करते हैं। खासतौर पर पिता ने अभिमन्यु के प्रशिक्षण के लिए एकेडमी खोली है।

    रणजी ट्राफी-2022 के मुकाबले में अपने गृहराज्य की टीम उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के कप्तान के रूप में अभिमन्यु ने नाबाद 141 रनों की पारी खेली थी।

    दिलचस्प बात ये है कि यह मुकाबला उन्होंने देहरादून में अपने पिता द्वारा बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में खेला था। अभिमन्यु के क्रिकेट करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साल 2013-14 के रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में आया। जब उन्होंने सुदीप चटर्जी के साथ 163 रनों की साझेदारी कर जबरदस्त पारी खेली थी।

    अभिमन्यु ने बंगाल की टीम में साल 2016-17 के अंतरराज्यीय टी-20 टूर्नामेंट से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने देवधर ट्राफी में हिस्सा लिया। साल 2019-20 में दलीप ट्राफी के लिए रेड टीम में उन्हें शामिल किया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उन्होंने ग्रीन टीम के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली। वहीं, अब भारतीय टीम में शामिल होने पर अभिमन्यु के घर में खुशी का माहौल है। उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा है।

    कामयाबी के पीछे पिता का हाथ

    अभिमन्यु की कामयाबी के पीछे पिता आरपी ईश्वरन का अहम योगदान है। पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे आरपी ईश्वरन ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अकाउंटेंसी का काम छोड़कर क्रिकेट कोचिंग शुरू की और उन्होंने बेटे को कामयाब क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    आरपी ईश्वरन मूल रूप से तमिलनाडु के चेन्नई से आते हैं, लेकिन उनका पेशा उन्हें देहरादून ले आया। जहां उनकी शादी देहरादून की बेला से हुई। अभिमन्यु अपने माता-पिता की दो संतानों में छोटे हैं। अभिमन्यु से बड़ी उनकी बहन पल्लवी हैं।

    यह भी पढ़ें: India Test squad: इन खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह, अब इंग्लैंड में दिखाएंगे दम, जानिए कौन हैं टीम इंडिया के नए स्टार