Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:18 AM (IST)
विकासनगर के केदारावाला में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और ट्रैप कैमरे लगाए हैं। हाल ही में गुलदार ने दो बकरियों को मारा है जिससे लोगों में डर बढ़ गया है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई है।
जागरण संवाददाता, विकासनगर। कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज अंतर्गत केदारावाला में गुलदार की दस्तक के बाद से वन विभाग की टीमों ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। गुलदार के दो बकरियों को निवाला बनाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। दिन में हल्की सी आहट में गुलदार होने की सूचना रेंजर को दी जा रही है। सांझ ढलते ही लोग घरों में कैद हो रहे हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वन विभाग ने गुलदार का मूवमेंट ट्रेस करने को आठ ट्रैप कैमरे लगवाए हैं। साथ ही पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। हाल ही में केदारावाला में गुलदार ने गुलबाश की दो बकरियों को निवाला बना लिया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रेंजर पंकज ध्यानी के नेतृत्व में चौहड़पुर रेंज की टीम ने गांव में रात्रि गश्त कर रही है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार का मूवमेंट पता करने की कोशिश जारी है। केदारावाला के पूर्व ग्राम प्रधान इमरान खान का कहना है कि गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के बाद तीन बार आबादी क्षेत्र के पास में दिखाई दिया है।
कुछ वर्ष पहले शंकरपुर हुकुमतपुर में गुलदार एक चार साल के बालक को उठा ले गया था, जिसका बाद में क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था। पिछले साल भी केदारावाला में गुलदार के रोड क्रास करता एक वीडियो प्रसारित हुआ था।
अब दोबारा से गुलदार की केदारावाला में सक्रियता के चलते आसपास के ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है। ज्येष्ठ उप प्रमुख गुलफाम अली ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग कालसी वन प्रभाग से की है।
चौहड़पुर रेंजर पंकज ध्यानी के अनुसार केदारावाला में गुलदार का मूवमेंट पता करने को आठ ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। रात्रि गश्त जारी है। ग्राम प्रधान को सड़कों पर पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने को कहा गया है। पिंजरा लगाने की अनुमति के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।