Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Counselling: छात्रों को इस तारीख से पहले लेना होगा एडमिशन, शुल्क और दिशानिर्देश जारी

    नीट स्टेट काउंसलिंग के पहले चरण में सीट पाने वाले छात्रों को 24 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार फीस केवल ऑनलाइन जमा होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे एडमिशन के नियम ध्यान से पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। दस्तावेज सही न पाए जाने पर एडमिशन रद्द हो सकता है।

    By Sukant mamgain Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    नीट यूजी काउंसलिंग : दाखिले से पहले जमा करना होगा अग्रिम शुल्क

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नीट स्टेट काउंसलिंग के तहत प्रथम चरण में आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को 24 अगस्त तक दाखिला लेना होगा। इसके लिए उन्हें अग्रिम शिक्षण शुल्क के रूप में निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी।

    एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अग्रिम शिक्षण शुल्क सिर्फ आनलाइन जमा होगा। यह भुगतान सिर्फ नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड व ई-चालान के माध्यम से ही लिया जाएगा।

    परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि विवि के पक्ष में जमा किए जाने वाले अग्रिम शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त प्रवेश के लिए अन्य शुल्क संस्थान स्तर पर ही जमा होगी। शुल्क के विषय में जानकारी विवि की वेबसाइट पर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि कोई अभ्यर्थी संबंधित संस्थान के प्राचार्य के समक्ष वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है या दस्तावेजों की जांच में यह पाया जाता है कि वह निर्धारित मानकों के अनुसार अर्हता नहीं रखता, तो उसका सीट आवंटन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

    यदि कई अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में नियमानुसार सीट छोड़ता है तो उसे संबंधित संस्थान में जमा किए गए शिक्षण शुल्क में अधिकतम छह हजार रुपये की कटौती कर बाकी रकम वापस कर दी जाएगी।

    उसके द्वारा संबंधित संस्थान में उपभोग की गई सेवाओं के सापेक्ष भी वास्तविक शुल्क की कटौती भी जमा शुल्क से की जाएगी। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वह प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

    यह अग्रिम शिक्षण शुल्क

    • राजकीय कालेज (बांड सहित)-50 हजार
    • राजकीय कालेज (बांड रहित)-1,45,000
    • निजी मेडिकल कालेज- राज्य कोटा-दस लाख, आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा-दस लाख
    • निजी डेंटल कालेज-राज्य कोटा-2 लाख, आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा-2 लाख

    दाखिले के वक्त साथ रखें दस्तावेज

    • अलाटमेंट लेटर
    • सेंट्रलाइज्ड फीस पेमेंट का प्रूफ।
    • 10वीं का सर्टिफिकेट, 12वीं की अंकतालिका और सर्टिफिकेट।
    • नीट-यूजी का एडमिट कार्ड, रिजल्ट/रैंक लेटर, उत्तराखंड का डोमिसाइल।
    • दिव्यांग अभ्यर्थी हैं तो इससे संबंधित प्रमाण पत्र।
    • अगर आरक्षण का लाभ लेना है तो जाति प्रमाण पत्र, सब कैटेगरी का प्रमाण पत्र।
    • आइडी प्रूफ (आधार/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।