नेपाल में Gen Z Protest को भाजपा विधायक ने बताया भारत के लिए खतरा, की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की मांग
भाजपा विधायक विनोद चमोली ने जनसंख्या परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धामी सरकार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन करना चाहिए। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब वे भी जनसंख्या परिवर्तन मान रहे हैं। चमोली ने बाहरी संस्कृति के प्रभाव और गलत मंशा से आने वाले लोगों की पहचान की आवश्यकता पर बल दिया।

राज्य ब्यूराे, जागरण, देहरादून। भाजपा विधायक विनोद चमोली ने प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को जरूरी बताते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत पर डेमोग्राफी परिवर्तन को लेकर निशाना साधा। कहा, धामी सरकार का अगला कदम स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन होना चाहिए। नेपाल के हालात को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ सनातन के लिए भी चुनौती बताया।
उन्होंने कहा, प्रदेश की डेमोग्राफी परिवर्तन को लेकर सभी लोग चिंतित हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तो वे भी मान रहे हैं, प्रदेश में डेमोग्राफी परिवर्तन हुआ है। ये बात अलग है कि वह इसे कांग्रेस के चश्मे से देखते हैं और वर्ष 2014 के बाद अधिक परिवर्तन बताते हैं।
डेमोग्राफी परिवर्तन को रोका जाए
उन्होंने कहा डेमोग्राफी परिवर्तन को लेकर चिंता केवल मेरी नहीं बल्कि प्रत्येक प्रदेशवासी की है। इसकी गंभीरता को देखते हुए ही विधायकों ने इस पर सदन में चर्चा की और इसे प्रवर समिति को सौंपा।
यह हम सब की जिम्मेदारी है कि डेमोग्राफी परिवर्तन को रोका जाए, क्योंकि प्रत्येक क्षेत्र की अपनी एक विशेष संस्कृति और परंपरा होती है। जो लोग बाहर से आते हैं वह अपनी संस्कृति और परंपरा लेकर आते हैं जिसका स्थानीय लोगों पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है, जिससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हमें ऐसे तरीके तो अपनाने होंगे कि गलत मंशा से जो लोग बाहर से आए हैं, उनकी पहचान हो। उन्होंने विगत कुछ वर्षों में पहाड़ में सामने आई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं सुनी गईं। यह चिंता का विषय है और इसीलिए डेमोग्राफी चेंज पर चर्चा हो रही है। कहा, नेपाल पूर्णतया हिंदू राष्ट्र कहा जा सकता है। आज जिस प्रकार का वहां दृश्य बना है, वह पूरे सनातन पर चोट करने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।