Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand News: अनाथ बच्चों को 18 साल तक मिलेगी 4000 की राशि, सरकार कराएगी FD

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:49 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा में माता-पिता खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से मदद की घोषणा की है। चयनित बच्चों को 18 साल तक 4 हजार रुपये मिलेंगे। 23 साल की आयु होने पर 10 लाख की FD भी मिलेगी। पहले कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को भी इस योजना में शामिल किया गया था।

    Hero Image
    अनाथ बच्चों को 18 साल तक प्रतिमाह मिलेगी 4000 की सहायता राशि। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को केंद्र की पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के माध्यम से सहायता देने की घोषणा की है। इसके तहत चयनित बच्चों को 18 साल तक चार हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही चयनित प्रत्येक बच्चे की 10 लाख रुपये की एफडी भी सरकार कराएगी, जो उसे 23 साल की आयु पूरी होने पर मिलेगी। इससे उसकी दीर्घकालिक देखभाल और कल्याण सुनिश्चित हो सकेगा। 

    शासन के एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब सभी जिलों से इस बार आपदा में अनाथ हुए बच्चों का ब्योरा लिया जाएगा। फिर उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

    बता दें कि कोविडकाल के दौरान राज्य में कोविड के कारण अनाथ हुए 44 बच्चों को भी इस योजना में आच्छादित किया गया।

    इसके अलावा तब कोविड के कारण माता-पिता समेत अभिभावकों को खोने वाले अन्य बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से लाभान्वित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: इन जिलों में होगा सहकारिता मेले का आयोजन, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा