Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Dehradun Visit: देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, एफआरआई में उमड़ी इतनी भीड़; टूटे सारे रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 11:35 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें लोगों की संख्या एक लाख से अधिक थी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

    Hero Image

    अभिसूचना के अनुमान के अनुसार भीड़ एक लाख पार। Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) स्थित समारोह स्थल में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। वहीं पीएम मोदी की एक झलक के लिए लोगा लालायित दिखे। उन्‍हें सुनने के लिए एक लाख से ज्‍यादा लोग कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिसूचना के अनुमान के अनुसार भीड़ एक लाख पार हो चुकी है। यह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ी भीड़ वाला आयोजन माना जा रहा। इससे पहले 70 से 80 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था।

    इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्‍यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्‍स पर लिखा है कि प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

    16वीं बार देवभूमि पधारे पीएम

    अपने कार्यकाल के 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी 16वीं बार देवभूमि पधारे हैं। अपने हर दौरे में उन्होंने उत्तराखंड को नए शिखर पर ले जाने का संकल्प दोहरा कर अनेक विकास योजनाओं की सौगात दी हैं। राज्य को अब तक मिल चुकी एक लाख करोड़ से अधिक की विकास योजनाएं इसका उदाहरण है।

    प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

    उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) पहुंचें। वहां से सड़क मार्ग से वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) स्थित समारोह स्थल पहुंचे।