Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit: वीवीआइपी से मिलने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 08:52 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की डीजीपी ने सभा स्थल परेड ग्राउंड में ब्रीफिंग की। डीजीपी ने कहा कि वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें।

    Hero Image
    PM Modi Visit: वीवीआइपी से मिलने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। PM Modi Dehradun Visit देहरादून पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सभा स्थल परेड ग्राउंड में ब्रीफिंग की। डीजीपी ने कहा कि वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। वीवीआइपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए व पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चेक करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाए। जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित जगह पर ही बैठने की अनुमति दी जाए व अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को बैरिकेडिंग के पास खड़ा न होने दें। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें व न ही बिना बताए अपनी ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ें।

    सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ तैनात किए गए पुलिस कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक करें। आपराधिक व सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि न हो। दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट व मुख्य कार्यक्रम स्थल को निर्देशित किया गया है कि वह एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग व चेकिंग करा लें। कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंचे भवनों की चेकिंग करवाएं और धर्मशाला, होटल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन करवाएं।

    इस मौके पर महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन पुलिस, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Election: पीएम मोदी की जनसभा में प्रवेश को नौ द्वार, मास्क जरूरी; काले कपड़े वालों की नो एंट्री