Uttarakhand: PM की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ निर्देश, मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध
देहरादून के जौलीग्रांट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों को फुल ड्रेस रिहर्सल कराई गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एडीजी कानून व्यवस्था ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए। जौलीग्रांट और आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जौलीग्रांट में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
एसडीआरएफ बटालियन में बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पहले तैनाती स्थल पर पहुंचे।
ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के स्थानों की जांच कर लें। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें। केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को प्रवेश की अनुमति दें। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें और बिना बताए अपने ड्यूटी स्थल को न छोड़े।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से जालीग्रांट और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए जांच करें।
एयरपोर्ट के आसपास स्थित ऊंचे भवन, पानी की टंकी आदि स्थानों की बीडीएस व डाग स्क्वाड टीम से जांच कराकर पुलिस बल तैनात कराएं।
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के धर्मशाला, होटल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि की जांच करें। इस दौरान आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।