Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व जागृति मिशन के सत्‍संग में सुधांशु महाराज बोले, सच्चा भक्त विपरीत परिस्थिति में भी रहता है सम

    By Sumit KumarEdited By: Sumit Kumar
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 05:31 PM (IST)

    रविवार को अपर तुनवाला आनंद देव लोक आश्रम में आयोजित वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन करते हुए संत ने दो तरह के योग को परिभाषित करते हुए कहा जिससे वियोग हुआ हो उससे योग होना ही भीतर का योग है।

    Hero Image
    रविवार को अपर तुनवाला आनंद देव लोक आश्रम में सत्‍संग किया गया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: विश्व जागृति मिशन की ओर से सत्‍संग में संत सुधांशु महाराज ने कहा कि सच्चा भक्त विपरीत परिस्थिति में भी सम रहता है। वह मान अपमान से ऊपर उठ जाता है।

    रविवार को अपर तुनवाला आनंद देव लोक आश्रम में आयोजित सत्‍संग में वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन करते हुए संत ने दो तरह के योग को परिभाषित करते हुए कहा जिससे वियोग हुआ हो उससे योग होना ही भीतर का योग है। उन्होंने कहा जिस प्रकार चाबी ताले के भीतर जाकर ही खुलता है, उसी प्रकार शब्दों से दिल तक पहुंच कर भीतर का द्वार खुलता है। इसके बाद भजन गायक भूपेंद्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, सुषमा भाटिया, रंजना खत्री, राज रानी कक्कड़, गीता भाटिया ने सुंदर भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर सुधीर शर्मा, अमर नाथ आहूजा, हरीश भट्ट, हरेंद्र सिंह पुंडीर,नीतू भट्ट, रमेश अरोड़ा, कमला नवानी, सीमा आनंद सिंह, उपेंद्र डंगवाल, फूल सिंह, विजय खत्री, देवेंद्र जोशी, गंभीर सिंह पंवार, पूनम सोनी, अनिल बांगा, सीमा बांगा मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: नहाय-खाय के साथ शुरू होता है छठ महापर्व, जानिए किस दिन क्या

    पटेलनगर में निकाली कार्तिक मास की प्रभात फेरी

    पटेलनगर स्थित श्री श्याम सुंदर मंदिर में कार्तिक मास की प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरानप श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्‍तुति दी।  सुबह पांच बजे प्रभात फेरी की शुरूआत मंदिर समिति के प्रधान अवतार मुनियाल ने धर्म धवज की पूजा कर किया। प्रभात फेरी मंदिर की परिक्रमा कर पूर्वी पटेल नगर, राम लीला ग्राउंड, पश्चिमी पटेल नगर होते हुए गुरु रोड पहुंची।

    तेजेंद्र हरजाई, भूपेंद्र चड्ढा, गोविंद मोहन, चंद्र मोहन आनंद, कपिल गोगिया, प्रेम भाटिया, सुरेंद्र बागला, डाली रानी, श्यामा आदि ने राधा कृष्ण के मधुर भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर यशपाल मग्गो, ओम प्रकाश सूरी, मनोज सूरी, गौरव कोहली, दिनेश सूरी, रितिका मुनियाल, महेंद्र भसीन, विनोद कपूर, शशि कोहली, रेनू कंटूर, उर्मिला रावत, योगेश आनंद, ऊषा जोली, आनंद मुनियाल, हरविंद्र मुनियाल, प्रीति मेहता आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बड़ी संख्या में किया सीएम आवास कूच; पुलिस ने रोका