उत्तराखंड में ट्रेन और हवाई उड़ानों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, लिंक सात घंटे तो कोटा एक्सप्रेस पौने छह घंटे लेट
Trains Delay कोहरे के कारण उत्तराखंड में ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दून रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ढाई घंटे और गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देहरादून हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें देरी से पहुंचीं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Trains Delay: मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ने से ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दून रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्रयागराज से आने वाली लिंक एक्सप्रेस सात घंटे और कोटा से आने वाली कोटा-दून एक्सप्रेस पौने छह घंटे देरी से पहुंची।
वहीं, दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ढाई घंटे और गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खचाखच भीड़
ट्रेनों के देरी से आने के कारण दिनभर दून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खचाखच भीड़ रही। बाहरी जिलों से जरूरी काम के लिए देहरादून आ रहे यात्रियों को भी जहमत उठानी पड़ी। प्रयागराज से आने वाली लिंक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14113) का दून रेलवे स्टेशन में पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:20 बजे है, लेकिन यह सात घंटे सात मिनट देरी से शाम 7:27 बजे पहुंची।
संभलकर! नैनीताल में पर्यटकों को निशाना बना रहे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा; तब सामने आया सच
कोटा से आने वाली कोटा-दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12401) का दून स्टेशन पर आने का निर्धारित समय सुबह 5:45 बजे है, लेकिन यह पांच घंटे 43 मिनट देरी से होकर सुबह 11:28 बजे आई। दिल्ली से आने वाली दून-शताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12017) का दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:55 बजे है, लेकिन यह शाम 3:28 बजे पहुंची। ऐसे में इस ट्रेन ने 41 मिनट देरी से वापसी भी की।
दून से इसके वापस दिल्ली जाने का निर्धारित समय शाम 4:55 बजे है, लेकिन देरी से आने के कारण यह शाम 5:36 बजे रवाना हो सकी। गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15005) का दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 2:15 बजे है, लेकिन यह तीन घंटे दो मिनट देरी से होकर शाम 5:17 बजे आई। वहीं, बनारस से आने वाली बनारस-दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15119) और काठगोदाम से आने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12092) पांच-पांच मिनट देरी से पहुंची।
कोहरे से रानीखेत एक्सप्रेस 50 मिनट लेट
हल्द्वानी: कोहरे का असर जैसलमेर से काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पड़ा है। जिस वजह से शनिवार को ट्रेन एक घंटा 40 मिनट देरी से काठगोदाम पहुंची। अन्य दिनों में ये ट्रेन सुबह पांच बजकर पांच मिनट आ जाती है, लेकिन कोहरे ने पहुंचने का समय 6.45 मिनट कर दिया। हालांकि वापसी में रात को ट्रेन तय समय 8.35 पर ही रवाना हुई। रेलवे के अनुसार अन्य ट्रेनों की समय सारिणी पर असर नहीं पड़ा है। वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट की उड़ानों पर फिलहाल कोहरे का कोई प्रभाव नहीं है।
देरी से पहुंचीं दिल्ली हैदराबाद समेत पांच उड़ानें
डोईवाला: शनिवार को देहरादून हवाई अड्डे पर विभिन्न शहरों की उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचीं। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की सुबह 8:05 बजे आने वाली दिल्ली की उड़ान 8.41 बजे एयरपोर्ट पहुंची। जबकि एलायंस एयर की दिल्ली से सुबह 8:15 बजे आने वाली उड़ान 8.53 बजे एयरपोर्ट पहुंची।
इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद से दोपहर 11:15 बजे आने वाली उड़ान 12.13 बजे और एयर इंडिया की बेंगलुरु से शाम 2.55 बजे आने वाली उड़ान 3. 24 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की बेंगलुरु से शाम 5:05 बजे आने वाली उड़ान भी अपने निर्धारित समय पर नहीं आ पाई और यह 5.27 बजे एयरपोर्ट पहुंची।
घने कोहरे के कारण नो ट्रेनें रद, कई लेट
लक्सर। घने कोहरे के कारण लक्सर रूट से गुजरने वाली नो ट्रेनें शनिवार को रद रही। जबकि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से छह घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार को पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस, क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी, मोरध्वज एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, ऋषिकेश से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही।
वहीं जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 05 घंटे की देरी से, जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस 04 घंटे की देरी से, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 01 घंटे की देरी से, गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस 02 घंटे की देरी से, सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस 05 घंटे की देरी से, देहरादून से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 03 घंटे की देरी से, कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस 01 घंटे की देरी से, अमृतसर से जयनगर जाने वाली जयनगर एक्सप्रेस 02 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।