Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में वर्दीधारी पदों के लिए होगी समान भर्ती परीक्षा, यहां पढ़ें रिवाइज अपडेट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:04 PM (IST)

    Uttarakhand News उत्तराखंड में वर्दीधारी पदों के लिए अब एक समान भर्ती परीक्षा होगी। उप निरीक्षक के लिए आयु 21-35 वर्ष और सिपाही के लिए 18-25 वर्ष निर्धारित है। परीक्षा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कराएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रादेशिक सेना और एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को प्राथमिकता मिलेगी।

    Hero Image
    वर्दीधारी पदों के लिए एक साथ ही कराई जाएगी भर्ती परीक्षा. Concept

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में अब उत्तराखंड में वर्दीधारी पदों की सीधी भर्ती के लिए समान भर्ती परीक्षा और चयन प्रक्रिया नियमावली होगी। शासन ने उप निरीक्षक और सिपाही के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया नियमावली जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप निरीक्षक के लिए न्यूनतम आयु, भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने वाले वर्ष की प्रथम जुलाई को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। वहीं, सिपाही के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होगी।

    इनकी भर्ती परीक्षा भी एक ही दिन होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने इच्छित विभागों में सेवाएं दे सकेंगे। यहां इन पर विभागीय सेवा नियमावली लागू होंगी। इनकी परीक्षा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कराएगा।

    गुरुवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने गृह विभाग के अंतर्गत नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी, आइआरबी, अग्निशमन, कारागार, होमगार्ड विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, सचिवालय सुरक्षा और पीआरडी के लिए उप निरीक्षक व सिपाही पदों के लिए भर्ती को चयन प्रक्रिया नियमावली जारी की।

    उप निरीक्षकों के लिए जारी भर्ती नियमावली में स्पष्ट किया गया है कि इसके दायरे में गृह विभाग के नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी और आइआरबी, अग्निशमन व उप कारापाल, होमगार्ड विभाग में प्लाटून कमांडर, वन विभाग में वन दारोगा, आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक और पीआरडी में पीआरडी अधिकारी के पद आएंगे।

    इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई सामान्य, एससी व ओबीसी श्रेणी के लिए 167.7 सेमी, एसटी के लिए 160 सेमी और पर्वतीय क्षेत्र अभ्यर्थियों के लिए 162.7 सेमी रखी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों की लंबाई सामान्य, ओबीसी व एससी श्रेणी के लिए 152 सेमी, एसटी व पर्वतीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए 147 सेमी रखी गई है।

    200 अंक की होगी लिखित परीक्षा

    • इसके साथ ही सभी पदों के लिए समान शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
    • इसमें क्रिकेट बाल, थ्रो, लंबी कूद, बीम, दौड़ व चाल व शटल रेस होगी।
    • इनके मानक विभागीय भर्ती दक्षता मापदंड के अनुसार अलग-अलग होंगे।
    • शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 200 अंक की लिखित परीक्षा होगी।
    • इसमें गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंक की व्यवस्था की गई है।
    • प्रदेश प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा और एनसीसी में बी व सी प्रमाणपत्र धारकों को भर्ती में अधिमान दिया जाएगा।
    • लिखित परीक्षा में अंक बराबर होने की स्थिति में आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

    सिपाहियों के लिए अलग होंगे मानक

    • सिपाहियों के लिए शारीरिक व दक्षता मानक अलग हैं।
    • इसके तहत पुरुष वर्ग में सामान्य, एससी व ओबीसी की लंबाई 165 सेमी, एसटी श्रेणी के लिए लंबाई 157.5 और पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों के लिए लंबाई 160 सेमी रखी गई है।
    • महिलाओं में सामान्य, एससी और ओबीसी के लिए लंबाई 152 सेमी, एसटी व पर्वतीय क्षेत्र के लिए 147 सेमी रखी गई है।
    • शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 100 नंबर की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। इनमें भी गलत उत्तर के ऋणात्मक अंक दिए जाएंगे।
    • इसमें अधिमान व वरीयता उप निरीक्षक नियमावली के समान ही दिए जाएंगे।