Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में ट्रेन से Uttarakhand आने की सोच रहे हैं तो ध्‍यान दें! तीन महीने तक नहीं चलेंगी ये चार प्रमुख एक्सप्रेस

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:17 PM (IST)

    Winter Train Schedule सर्दियों में कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक देहरादून रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली चार प्रमुख ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इनमें उपासना एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस जम्मूतवी एक्सप्रेस और योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में चलने वाली 20 अन्य प्रमुख ट्रेनें भी इस दौरान निरस्त रहेंगी। अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।

    Hero Image
    Winter Train Schedule: देहरादून रेलवे स्टेशन आने-जाने वाली चार प्रमुख ट्रेनें निरस्त

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Winter Train Schedule: सर्दियों में कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक देहरादून रेलवे स्टेशन आने-जाने वाली चार प्रमुख ट्रेनें निरस्त की गई हैं। हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (12327) के तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस (12328) के चार दिसंबर से एक मार्च तक 26 फेरे निरस्त रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (15119) के दो दिसंबर से 27 फरवरी तक और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस (15120) के तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 38 फेरे निरस्त रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी

    मुरादाबाद मंडल की 48 ट्रेन निरस्त

    उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के अनुसार, कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल की 48 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें से 14 ट्रेनें प्रतिदिन और 34 ट्रेनें सप्ताह में एक से चार दिन तक चलती हैं। इन ट्रेनों में उत्तराखंड में चलने वाली 20 प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।

    उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार ऋषिकेश से रोजाना चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605) दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (14606) एक दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी ।

    यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

    इसके अलावा रोजाना चलने वाली कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस (12209) तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस (12210) दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी ।

    उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरे निरस्त

    काठगोदाम-हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019-13020) के एक दिसंबर से 25 फरवरी तक 13 फेरे और उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (15035-15036) के तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरे निरस्त रहेंगे। अमृतसर वीकली एक्सप्रेस (14615) सात दिसंबर से 22 फरवरी और लालकुआं वीकली एक्सप्रेस (14616) सात दिसंबर से 22 फरवरी तक रोजाना निरस्त रहेगी।

    टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस के चार दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 फेरे निरस्त

    आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस (15059-15060) तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी। उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (25035-25036) के तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरे निरस्त रहेंगे। टनकपुर से जाने वाली सिंगरौली-त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) और टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073) के चार दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 फेरे निरस्त रहेंगे।