Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand: लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही बस पलटी, दुर्घटना में 30 यात्री घायल

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 04:05 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही समा ट्रेवल्स की बस शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी आगरा व पीलीभीत जिले के 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर समा ट्रेवल्स की बस देहरादून जा रही थी।

    Hero Image
    लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही बस पलटी, 30 यात्री घायल (फाइल फोटो)

    सितारगंज (ऊधम सिंह नगर),जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही समा ट्रेवल्स की बस शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, आगरा व पीलीभीत जिले के 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर समा ट्रेवल्स की बस (यूके 07 पीए 0427) देहरादून जा रही थी। बस में सवार छोटे अली पुत्र वहिद ने बताया कि किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही चालक को उल्टी होने लगी। इसपर उसने बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया।

    कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान घटनास्थल से गुजर रहे सितारगंज निवासी डॅा.रोहित ग्रोवर और उनके भाई मनीष ने पुलिस को सूचना दी और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारंगज पहुंचाया।

    उपचार में जुटीं डॅा.अभिलाष पांडे ने बताया कि 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है। एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 

    हादसे में ये हुए घायल

    बस हादसे में उत्तर प्रदेश के बांकेगंज, जिला लखीमपुर खीरी निवासी सचिन पुत्र कालीचरण,शिवपत्ती पत्नी कालीचरण, खुशबू पत्नी सचिन, रिया व अनिकेत पुत्र सुरेंद्र, छोटे अली, निहाल अली, साकरून, रोशनी निवासी थाना फूलबेहड़ जिला लखीमपुर खीरी, हनीफ निवासी गोला, कुलदीप थाना मीरा लखीमपुर खीरी, हुस्न बानो, जीशान, नूर आलम, फरहान, लक्की निवासी लखीमपुर खीरी, शमशाद अली, दीन दयाल, अख्तरी निवासी पूरनपुर, शारदा व खुशी निवासी मानपुरा जिला आगरा। 

    टिकट के नाम पर विजिटिंग कार्ड 

    बस में सवार सभी यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला। पुलिस ने जब जानकारी ली तो यात्रियों ने ट्रांसपोर्ट के नाम का विजिटिंग कार्ड बस दिखाया, जिसके पीछे टिकट का मूल्य व तिथि अंकित थी। यह देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

    एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उन्होंने बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।