लो आ गई तारीख, देहरादून में 23 सितंबर से शुरू होगा रोमांच; उत्तराखंड प्रीमियर लीग में लगेंगे चौके-छक्के
देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन-2 शुरू होगा। इस लीग में महिलाओं की चार और पुरुषों की सात टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 30 मैच खेले जाएंगे जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैच शामिल हैं। पहला सीजन सितंबर 2024 में हुआ था जिसमें कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह लीग उत्तराखंड की खेल भावना का उत्सव है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 की शुरुआत होगी। लीग में महिलाओं की चार व पुरुष की सात टीम प्रतिभाग करेंगी। 23 से 26 सितंबर तक महिला टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे और 26 सितंबर को महिलाओं को फाइनल मैच होगा। जबकि 27 सितंबर से पुरुष टीम के मुकाबले शुरू होंगे और पांच अक्टूबर को पुरुषों का फाइनल मैच खेल जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कुल 30 मैच खेले जाएंगे, जिसमें महिलाओं के नौ और पुरुष के 21 मैच खेल होंगे। इस दौरान छह राउंड राबिन मैच का आयोजन होगा।
हर टीम को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट 10 सितंबर को आयोजित होगा। ड्राफ्ट के दौरान सभी सात पुरुष और चार महिलाओं की टीमें अपनी टीमों को पूरा करेंगी, जिसमें हर फ्रेंचाइजी एक मार्की खिलाड़ी चुनने के बाद अपनी लाइनअप फाइनल करेगी।यूपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि उत्तराखंड की खेल भावना का उत्सव है।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग राज्य की प्रमुख टी-20 प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन सीएयू द्वारा कराया जाता है। इसका पहला सीजन सितंबर 2024 में हुआ था, जिसमें पांच पुरुष और तीन महिलाओं की टीमें शामिल थी। उत्तराखंड क्रिकेट ने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दिए हैं और यूपीएल राज्य की सबसे चमकदार प्रतिभाओं के लिए लांचपैड बना है।
यूपीएल सीजन-1 में घरेलू खिलाड़ियों जैसे युवराज चौधरी, प्रियांशु खंडूरी, अवनीश सुधा और भानु प्रताप सिंह ने मैच विनिंग प्रदर्शन कर राज्य की क्रिकेट पाइपलाइन को अधिक मजबूत सिद्ध किया। सीएयू इस गति को बनाए रखते हुए उभरते क्रिकेटरों को प्लेटफार्म देने का लक्ष्य रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।