Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्‍तराखंड के राशनकार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, अब सस्‍ते दामों पर मिलेगी रसोईघर में यूज होने वाली जरूरी चीज

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 01:18 PM (IST)

    Ration Card Holders उत्तराखंड के राशनकार्डधारकों को अब सरसों का तेल सस्ती दरों पर मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय कामकाज की समीक्षा की।खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राशन विक्रेताओं का लाभांश और परिवहन भाड़े का भुगतान दिसंबर 2024 तक करने को कहा है।

    Hero Image
    Ration Card Holders : राशनकार्डधारकों को मिलेगा खाद्य तेल: रेखा आर्या. Jagran

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Ration Card Holders : प्रदेश के राशनकार्डधारकों को अब खाद्यान्न के साथ खाद्य तेल के रूप में सरसों का तेल भी सस्ती दरों पर मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राशन विक्रेताओं का लाभांश और परिवहन भाड़े का दिसंबर, 2024 माह तक भुगतान करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय कामकाज की समीक्षा की

    खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि धान खरीद मामले में चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। उन्होंने अधिकारियों को अगले वर्ष यह आंकड़ा और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राशन की दुकानें आवंटित करने में आरक्षण लागू करने के संबंध में विभाग को तेजी से काम करने को कहा गया है।

    ट्रैकरों के लिए उत्‍तराखंड में खास सौगात, केदारकांठा के बर्फ से ढके पहाड़ और बांसुरी वाले बाबा देते हैं अनूठा एहसास

    केंद्र से पैसा स्वीकृत होने में मिलेगा सहयोग

    उन्होंने बताया कि राशन विक्रेताओं का लाभांश और परिवहन भाड़ा का भुगतान दिसंबर, 2024 तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलों में खाद्यान्न वितरण के लिए उपयोगिता प्रमाणपत्र एक ही बार में पूरा सही व सटीक आकलन के साथ भेजने को कहा। इससे केंद्र से पैसा स्वीकृत होने में सहयोग मिलेगा। यदि किसी जिले से कम बजट की मांग की गई तो इसे बाद में संशोधित करना संभव नहीं होगा।

    एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश

    बैठक में अत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री नमक योजना को लेकर जनता की प्रतिक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, आयुक्त हरिचंद सेमवाल, अपर आयुक्त पीएस पांगती, आरएफसी गढ़वाल बंशी राणा, सीएम घिल्डियाल सहित वर्चुअली सभी जिलापूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

    सी ग्रेड माल्टा व गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित

    देहरादून: लंबे समय से सरकार की ओर ताक रहे माल्टा व गलगल (पहाड़ी नींबू) उत्पादकों की इन फलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की साध पूरी हो गई है। सी-ग्रेड के माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 10 रुपये और गलगल का सात रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।

    कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी के अनुसार इससे संबंधित पत्रावली पर उन्होंने अनुमोदन दे दिया है और यथाशीघ्र इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सी ग्रेड माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य नौ रुपये प्रति किलोग्राम था, जिसमें इस बार एक रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी एक रुपये बढ़ाकर सात रुपये प्रति किलोग्राम किया गया है।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुना करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। माल्टा व गलगल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से फल उत्पादकों को लाभ मिलेगा। साथ ही स्थानीय फलों को नई पहचान भी मिलेगी।

    कब से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं? आ गई डेट, Students के पास है केवल डेढ़ महीने का टाइम