Uttarakhand Weather: बौछारों का दौर लगातार जारी, पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी देहरादून सहित नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
इसके अलावा उत्तरकाश, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व पौड़ी गढ़वाल जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य जनपदों में तीव्र से अति तीव्र दौर में बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को प्रात: से ही कई जनपदों में तेज बारिश शुरू हो गई थी। कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर दो बजे तीव्र गति से बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश कुछ ही समय पड़ी, जिससे अधिक परेशानी नहीं हुई।
बारिश स्कूलों की छुट्टी के समय हुई, जिसके कारण बच्चों को परेशानी से जूझना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।