Uttarakhand Weather: बदरी-केदार समेत चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश; अब सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। बद्री-केदार धाम सहित कई चोटियों पर बर्फ की चादर बिछ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और मैदानी इलाकों में कोहरा छा सकता है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बाद चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में झमाझम वर्षा हुई। बदरी-केदार धाम समेत तमाम चोटियों में बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई। साथ ही आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा के दौर होते रहे। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा। सुबह-शाम ठिठुरन भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं उथला कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ों में पाला दुश्वारी बढ़ा सकता है। पारे में मामूली कमी आने के आसार हैं।
बुधवार को सुबह से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली रही। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते रहे। इस बीच दिन में मौसम में गर्माहट महसूस की गई। हालांकि, शाम को ठंडी हवा चलने से ठिठुरन रही। बदरीनाथ और केदारनाथ में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की वर्षा के साथ खूब बर्फबारी हुई। चारों ओर बर्फ की चादर बिछने से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं।
इसके अलावा हेमकुंड साहिब और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी हुई। अल्मोड़ा और हर्षिल में भी झमाझम वर्षा के दौर हुए। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दिनभर धूप खिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है। पारे में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।