Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्‍तराखंड में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:41 PM (IST)

    देहरादून समेत उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पहाड़ों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदियां उफान पर हैं। जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सितंबर के पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और नियमित अंतराल पर भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश आफत बनी हुई है। उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को भी देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर ऑरेेंज अलर्ट जारी किया गया है। सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में मानसून की बारिश सामान्य से अधिक रह सकती है। दूसरे सप्ताह से भारी वर्षा का सिलसिला धीमा पड़ने की उम्मीद है।

    उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तल्ख तेवर से दुश्वारियां बढ़ती जा रही है।

    पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और निचले इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। सभी जिला प्रशासनों को अपने-अपने स्तर पर ऐहतियाती कदम उठाने और विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। अगले कुछ दिन मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के अति तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष पर्वतीय जनपदों व ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट है। प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मंगलवार तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।