अलीगढ़ से उत्तराखंड लाया जा रहा था सात क्विंटल मिलावटी पनीर, विभाग ने सैंपल लेकर कराया नष्ट
रुड़की के नारसन बार्डर पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से सात क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। यह पनीर अलीगढ़ से देहरादून ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग ने पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और पनीर को नष्ट करा दिया गया है। वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया।

नारसन बार्डर पर पकड़े मिलावटी पनीर को नष्ट कराती टीम।
संवाद सूत्र, जागरण, नारसन: उत्तर प्रदेश से पिकअप वाहन में आ रही मिलावटी पनीर की खेप नारसन बार्डर पर पुलिस ने पकड़ ली। पिकअप वाहन से सात क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद हुआ है।
पुलिस ने खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मिलावटी पनीर का सैंपल लेकर पूरे मामले को नष्ट कराया है। वाहन चालक से पूछताछ में सामने आया है कि यह माल उप्र के अलीगढ़ से शादी के सीजन को देखते हुए देहरादून और ज्वालापुर भेजा जा रहा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त शर्मा नारसन बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शक होने पर एक पिकअप वाहन को रुकवा लिया। पिकअप वाहन की जांच की तो उसके अंदर ड्रम एवं टंकी मे करीब सात क्विंटल पनीर रखा हुआ था।
पुलिस ने वाहन में सवार वाहन मालिक और चालक से पूछताछ करते हुए पनीर के बिल मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। शक होने पर पुलिस ने खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर सुबह के समय खाद्य संरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया पनीर अस्वास्थकारक और उसमें गंदगी मिली। जिस पर टीम ने मिलावटी पनीर का सैंपल ले लिया।
इसके बाद टीम ने बार्डर पर ही गहरा गड्ढा बनवाकर इस पूरे माल को उसमें दबाकर नष्ट कराया। खाद्य संरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
बिना फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट के ले जाया जा रहा था पनीर
नारसन बार्डर पर पकड़े गए नकली पनीर को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। शादी के सीजन में जिस तरह से पनीर की डिमांड बढ़ जाती है। उसे लेकर माफिया बड़े पैमाने पर नकली और मिलावटी माल तैयार कर रहे है।
बड़ी बात यह है कि इस पनीर को बिना फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट के इतनी दूर ले जा या जा रहा था। जिससे मिलावटी होने का संदेह पैदा हुआ। माना जा रहा है कि इस पनीर का सेवन करने से लोगों को काफी नुकसान हो सकता था।
वाहन पर नहीं थी नंबर प्लेट
बिना नंबर प्लेट लगे वाहन से मिलावटी माल को ले जाया जा रहा था। माल के दस्तावेज नहीं होने पर और बिना नंबर के वाहन से पनीर ले जाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस का शक गहराया। इसके बाद ही खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- सावधान! दूध और पनीर खरीदने से पहले रहिए सतर्क, यूपी के इस जिले में तो 52 प्रतिशत सैंपल फेल
यह भी पढ़ें- देसी घी की पूड़ी से लेकर मटर–पनीर तक... अखिलेश के भाई की शादी में कुछ इस तरह हुई मेहमानवाजी
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बिकने लगा मिलावटी पनीर और घी, ये हैं असली-नकली की पहचान करने के कारगर तरीके

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।