Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: भीमगोडा बैराज पर गंगा ने पार किया चेतावनी स्तर, डीएम ने तटीय इलाकों में जारी किया अलर्ट

    हरिद्वार में भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया है वर्तमान में 293.10 मीटर दर्ज किया गया है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश से गंगा और सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कई संपर्क मार्गों पर जलभराव हो गया है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है और बाढ़ चौकियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    पानी में फंसने पर बाइक को निकालते फायरकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। भारी वर्षा का असर पहाड़ों से मैदान तक पहुंचने लगा है। सोमवार सुबह 7 बजे भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर इस समय 293.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी स्तर 293.00 मीटर को पार कर चुका है। खतरे के निशान 294.00 मीटर के है। फिलहाल बैराज के पास गंगा में 1,54,568 क्यूसेक जल आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानपुर। पर्वतीय जिलों में हो रही भारी वर्षा के चलते सोनाली नदी में छोड़े गए पानी से खानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए। गांव धर्मोपुर की सड़क पर पानी भर गया। जिसमें कई ग्रामीण फंस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने फंसे लोगों की मदद की। उन्हें सड़क पार कराई। पानी आने से सड़क भी पूरी तरह टूट चुकी है।

    नदी से बाहर बहने लगा पानी

    शनिवार देर शाम सोलानी नदी में छोड़ा गया पानी नदी से बाहर बहने लगा। जो गोवर्धनपुर से धर्मोपुर गांव जाने वाली सड़क से आरपार बहने लगा। ग्रामीणों ने सड़क पर पानी आने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी समीप पांडे, कांस्टेबल अरविंद रावत, होमगार्ड आनंद चौधरी और फायर ब्रिगेड कर्मी प्रदीप रावत मौके पहुंच गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को सड़क पार करायी।

    वाहनों को सुरक्षित निकाला

    वहीं कई दो पहिया वाहन भी पानी में फंस गए। जिनको टीम ने बाहर निकाला। धर्मोपुर गांव की सड़क पर पानी भर जाने से गांव दादूपुर, खाई खेड़ी, अवदीपुर, सहीपुर, अहियापुर, आमखेड़ी आदि दर्जनों गांव का संपर्क कट गया। देर शाम तक सड़क पर पानी भरा था।

    दिन में गंगा चेतावनी स्तर के पार,अलर्ट

    पर्वतीय और मैदानी जिलों में लगातार हो रही वर्षा के चलते गंगा उफान पर है। शनिवार को जहां पूरे दिन गंगा चेतावनी स्तर के पार बहती रही वहीं रविवार सुबह करीब दस बजे गंगा चेतावनी स्तर 293 मीटर को पार कर गयी। भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.05 मीटर दर्ज किया गया। इधर पर्वतीय जिलों में वर्षा के चलते गंगा में सिल्ट की मात्रा बढ़ गयी। इसके चलते उप्र सिंचाई विभाग ने गंगनहर को बंद कर दिया।

    आज भी भारी बारिश की संभावना

    इधर मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को फील्ड में मुस्तैदी से डटे रहने को कहा है।