Haridwar में मदरसा को लेकर जमकर बवाल, चले लाठी-डंडे; पुलिस ने संभाला मोर्चा
हरिद्वार के बुग्गावाला में मदरसे पर कब्जे को लेकर दो गुटों में संघर्ष हुआ जिसमें लाठी-डंडे चले और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि एक ग्रामीण ने मदरसे पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसका हिसाब-किताब नहीं दे रहा है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और हाजी इनाम पर हमला किया गया।

संवाद सूत्र जागरण बुग्गावाला। बंदरजूड गांव में मदरसे पर कब्जे को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लाठी डंडे चलने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड गांव में एक मदरसा है। इस मदरसे को लेकर दो पक्षों में विवाद है। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि इस मदरसे पर एक ग्रामीण ने कब्जा जमा रखा है। जिसका हिसाब किताब भी वह नहीं दे रहा है। कई बार ग्रामीण उससे हिसाब मांग चुके है। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है।
बताया गया है कि गुरुवार की सुबह इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में फिर से तनाव हो गया। जिसके चलते शाम होते होते कब्जा करने वाले पक्ष ने मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए हाजी इनाम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें में उनके सिर पर चाेट आई। यह देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने का प्रयास किया। किसी तरह से उन्हें हमलावरों से बचाया गया। हाजी इनाम के सिर में गंभीर चोट आई है।
घायल को बुग्गावाला के एक निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। यहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जौलीग्रांट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो चिकत्सक ने हालत गंभीर होते हुए घायल को जोली ग्रांट अस्पताल के लिये भेज दिया। वहीं हमले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान महर ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।