Uttarakhand Rain Alert: हरिद्वार में भी मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद लक्सर तहसील में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जलभराव से निपटने के निर्देश दिए। जलभराव की स्थिति में तत्काल सूचना देने और राहत शिविरों में आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। विद्युत विभाग को आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे।

संवाद सूत्र, लक्सर (हरिद्वार)। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट एवं भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर लक्सर तहसील सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारि मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
सोमवार को लक्सर तहसील सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी कहा कि लक्सर तहसील छेत्र जलभराव की दृष्टिगत बेहद सवेंदनशील है। भारी वर्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव के स्थिति होती है तो जलनिकासी के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जलनिकास का कार्य त्वरित गति से करें।
किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति एवं कोई घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम एवं बाढ़ चौकियों के कंट्रोल रूम को दे। जिससे तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव के स्थिति एवं कोई घटना घटित होने पर लोगों को राहत शिविर में पहुंचाने की कार्यवाही सुनाश्चित की जाए। राहत शिवरों में खाद्य सामग्री, बिस्तर,पानी, विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था होनी आवश्यक है।
उन्होंने विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं पेयजल निगम को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल विद्युत व्यवस्था सुचारू की जाए तथा क्षेत्र में फील्ड कर्मचारियों से झूलती तारों का भी निरीक्षण कराकर उन्हे दुरुस्त किया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, सीओ नताशा सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एसीएमओ डा अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिआरी अतुल प्रताप सिंह, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल देवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।