तीर्थगनरी हरिद्वार में खुली गंगा स्वच्छता की पोल, हरकी पैड़ी से नदी में बहा दिया कूड़ा-कचरा! Video
हरिद्वार में गंगा की सफाई के दावों की पोल खुल गई है। एक वीडियो में सफाई कर्मचारी हरकी पैड़ी से कूड़ा गंगा में बहाते हुए दिख रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं। यह वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के बाद का बताया जा रहा है, जिसने गंगा की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछ रहे हैं।

कुछ स्वच्छता कर्मी पूरा कूड़ा कचरा हरकी पैड़ी से ही गंगा में ही उड़ेल रहे हैं। Video Grab
जागरण संवाददाता हरिद्वार। धर्मनगरी में गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर भले ही लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन गंगा की निर्मलता और स्वच्छता पर जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो विचलित और करोड़ श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाला है। वीडियो में कुछ स्वच्छता कर्मी पूरा कूड़ा कचरा हरकी पैड़ी से ही गंगा में ही उड़ेल रहे हैं। इस मामले में नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड क्षेत्र गंगा सभा के अधीन आता है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो उनके संज्ञान में है, इस मामले में कार्रवाई के लिए गंगा सभा से संपर्क कर रहे हैं।
हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। एनजीटी और न्यायालय के आदेशों के क्रम में सरकार सहित प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने भी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने को लेकर कई दावे किए हैं। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पवित्र हरकी पैड़ी का एक वीडियो गंगा स्वच्छता के दावों की पोल खोल रहा है।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के बाद का बताया जा रहा है। जो गंगा की पवित्रता और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाई के नाम पर तैनात कर्मचारी खुद ही कूड़े कचरे को पवित्र हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड के पास ही गंगा की धारा में धकेल रहे हैं। प्रसारित वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी लोग सवाल पूछा जा रहे हैं।
हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा में इस तरह से पूरा कचरा डाला जा रहा है, अब श्री गंगा सभा ने इसका संज्ञान लिया है।@JagranNews @pushkardhami pic.twitter.com/BBRkAu8W6s
— Shailendra Prasad (शैलेंद्र गोदियाल) (@shailly_godiyal) November 16, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।