Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: अवैध संबंध के शक में दोस्त ने खेला खूनी खेल... हथौड़े से हत्या कर दिया खाैफनाक घटना को अंजाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:42 AM (IST)

    Haridwar News हरिद्वार के सिडकुल में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपने साथी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है जिसके चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अवैध संबंध के शक में हथौड़े से हमला कर साथी की हत्या करने का आराेपित पुलिस की गिरफ्त में। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पत्नी से अवैध संबंध के शक में बिजनौर के एक फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने साथी के सिर पर पहलेे हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद शव ठिकाने लगाने की फिराक में था। तभी मकान मालिक की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतक भी बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी थे। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर खोला राज

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सिडकुल के रावली महदूद निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस ने शनिवार तड़के अपने एक किरायेदार की हत्या की सूचना दी। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सामने आया कि धर्मेंद्र निवासी नौगांव, थाना स्योहारा बिजनौर यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ सुखवीर के मकान में रहता आ रहा था।

    धर्मेंद्र को शक था पत्नी से हैं अवैध संबंध

    बिजनौर के ही थाना शिवाला कलां में ग्राम इनायतपुर निवासी ललित भी कुछ महीनों से उसके साथ रहते थे। धर्मेंद्र को शक था कि ललित के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी शक में शुक्रवार की आधी रात धर्मेंद्र ने हथौड़े से ललित के सिर पर ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। बाद में दुपट्टे से गला भी घोंटा कि ललित के जिंदा बचने की कोई गुंजाईश न रहे।

    सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में हुई घटना

    इसके बाद अगल-बगल के किरायेदारों को सूचना दी कि चोट लगने से ललित की मौत हो गई है और वह शव को बिजनौर लेकर जा रहा है। शक होने पर मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।