Haridwar News: चंद्राचार्य चौक पर बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, 43 करोड़ की योजना को मिली स्वीकृति
हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने 43 करोड़ रुपये की ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत चंद्राचार्य चौक पर नालियां बनाई जाएंगी ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल सके और जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। वर्षाकाल के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। शहर के व्यस्ततम चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। वर्षा होते ही भेल और नगर क्षेत्र के कई हिस्सों से पानी आकर जमा हो जाता है और चंद्राचार्य चौक तालाब में तब्दील हो जाता है। नतीजतन लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जलभराव से दोपहिया और चारपहिया वाहन भी पानी में फंस जाते हैं। अब इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सिंचाई विभाग ने 43 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना को शासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। परियोजना के तहत चंद्राचार्य चौक पर जल निकासी व्यवस्था तैयार की जाएगी। यहां पर नालियां बनाई जाएंगी। जिनसे बारिश का पानी निकल सके और जलभराव की समस्या न रहे। इससे स्थानीय व्यापारियों और लोगों को भी राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा सिंचाई विभाग की ओर से मनसा देवी मंदिर के नीचे से लेकर ज्वालापुर तक भी जल निकासी की योजना बनाई गई थी लेकिन शासन स्तर से अभी तक इसको स्वीकृति नहीं मिली है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने बताया कि शासन की ओर से प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। वर्षाकाल खत्म होते ही प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु किया जाएगा। इससे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।