Haridwar: सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनें रोकीं, यात्रियों से लूटपाट की आशंका; लेकिन रेलवे का इन्कार
Haridwar News लक्सर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनें रोक दी गईं। ट्रेन को रोके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। हालांकि रेलवे पुलिस ने लूटपाट या पथराव की सूचना और तहरीर मिलने से इन्कार किया है।

संवाद सूत्र, लक्सर: Haridwar News: सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनें रोक दी गईं। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से ट्रेनों को रोका और यात्रियों से लूटपाट का प्रयास किया।
हालांकि रेलवे पुलिस ने लूटपाट या पथराव की सूचना और तहरीर मिलने से इन्कार किया है। लेकिन ट्रेन को रोके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे यह ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और डोसनी रेलवे स्टेशन क्रास करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे लक्सर आउटर पहुंची।
सिग्नल बंद करने वालों की तलाश की मगर मौके पर कोई नहीं मिला
सिग्नल नहीं मिलने के कारण लोको पायलट को ट्रेन को रोकना पड़ा। इस ट्रेन के पीछे चल रही गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी रुक गई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। लक्सर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच, जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब सिग्नल पर मिट्टी लगी होने का पता चला। पुलिस ने ट्रेन सिग्नल बंद करने वालों की तलाश की मगर मौके पर कोई नहीं मिला।
इधर, आशंका जताई जा रही है बदमाशों ने ट्रेनों के कोच में जाकर यात्रियों से छीनाझपटी का प्रयास किया लेकिन यात्रियों ने विरोध और शोर मचाने पर उनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके। यह भी कहा जा रहा है कि बदमाशों ने यात्रियों को भयभीत करने के लिए पत्थर भी फेंके।
शुक्रवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल, सीओ स्वप्निल मुयाल के साथ ही मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर से रेलवे पुलिस के आला अधिकारी लक्सर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। लक्सर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच ने बताया कि किसी यात्री से लूटपाट या पथराव की सूचना नहीं है।
ट्रेन को रोके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि किसी यात्री की ओर से लूटपाट आदि की तहरीर नहीं मिली है। एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।