Haridwar Robbery Case: बदमाशों की तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा गई पुलिस
हरिद्वार के शिवालिकनगर में दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं जिन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली और हरियाणा भेजा गया है। बदमाश घर से लाखों के जेवरात और एक कार लूट ले गए थे जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर में महिला को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में तीन अलग-अलग टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा भेजा गया है। जबकि दो टीमें हरिद्वार में ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।
दूसरे दिन भी एक पुलिस टीम ने चौधरी गुलवीर के घर पहुंचकर उनकी बेटी से जानकारी ली। माना जा रहा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।
शिवालिकनगर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी गुलवीर सिंह की बेटी मोना चौधरी मंगलवार को घर पर अकेली थी। तभी तीन बदमाश घर में घुस आए और तमंचे की नोक पर मोना काे काबू में कर लिया।
इसके बाद उन्हें बाथरूम में बंद कर लाखों रुपये के जेवरात, लाइसेंसी बंदूक की कारटेज व आंगन में खड़ी कार लूटकर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश कार को पथरी पावर हाउस के पास छोड़कर भाग निकले थे।
उनकी धरपकड़ के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस व एसओजी की पांच टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलाने के साथ ही मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया है। तीन टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा भेजा गया है। कुछ सुराग भी पुलिस को मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नगर निगम के एक पार्षद को उठाकर ले गई देहरादून की STF, पेट्रोल पंप के पास हुई कार्रवाई
बुधवार को रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से बात की। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।