हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर के घर दिनदहाड़े लूट, मास्टरमाइंंड समेत चार गिरफ्तार
हरिद्वार के शिवालिकनगर में प्रॉपर्टी डीलर ने पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े लूट करवाई। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 26 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर चौधरी गुलबीर सिंह के घर लूट हुई थी जिसमें उनकी बेटी को बंधक बनाया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से अजीत समेत चारों आरोपियों को पकड़ा गया।

जासं, हरिद्वार। शिवालिकनगर में प्रॉपर्टी डीलर ने रंजिश में दिनदहाड़े लूट कराई थी। मास्टरमाइंड समेत चार आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 अगस्त को शिवालिक नगर में बीएचईएल के रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी गुलबीर सिंह के घर उनकी बेटी मोना चौधरी को दिनदहाड़े बंधक बनाते हुए लूटपाट हुई थी।
सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से मास्टरमाइंड अजीत समेत चारों आरोपियों को दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि अजीत निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी में चौधरी कुलबीर सिंह के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के व्यवसाय में पैसा लगाया था।
प्रॉपर्टी नहीं दिख पाई और गुलबीर सिंह ने 10 लाख रुपए नहीं लौटाए। इसी रंजिश में अजीत ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर लूट करा दी। अजीत के साथ ही लूट को अंजाम देने वाले सोमपाल उर्फ छोटू निवासी मुजफ्फरनगर, नरेश निवासी हापुड़ और विवेक निवासी बागपत को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।