Roorkee News: मनीष वाल्मीकि की गिरफ्तारी पर सफाई कर्मचारियों का हंगामा, भाजपा पार्षद निलंबित
रुड़की में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष वाल्मीकि की गिरफ्तारी के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया। वहीं भाजपा पार्षद मनीष बोलर की गिरफ्तारी के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया जिससे शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई। एसटीएफ ने प्रवीण वाल्मीकि मनीष बोलर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जासं, रुड़की। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष वाल्मीकि की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने रुड़की नगर निगम के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत किया। अब सफाई कर्मचारी नगर निगम सभागार के अंदर चले गए हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्षद को संगठन से निलंबित करने की सूचना आ रही है। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष इस मामले में अभी भी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दे रही है।
कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे भाजपा पार्षद मनीष बोलर की गिरफ्तारी के मामले में गुरुवार को रुड़की में सफाई कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया है। जिसकी वजह से रुड़की शहर में अधिकांश कॉलोनी में सुबह से ना तो कूड़ा गाड़ियां पहुंची है और ना ही कॉलोनी की सफाई हुई है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में देर रात एसटीएफ के निरीक्षक एन के भट्ट की तहरीर पर पुलिस ने कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि भाजपा पार्षद मनीष बोलर समेत पांच के खिलाफ जमीनों पर कब्जा करने धमकी देने दहशत पैदा करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि मनीष बॉलर को देर शाम एसटीएफ अपने साथ गिरफ्तार कर देहरादून ले गई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली का घेराव किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।