उत्तराखंड आंदोलन के प्रखर योद्धा दिवाकर भट्ट का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुख
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें श्रीयंत्र टापू और खैट पर्वत पर किए गए अनशन शामिल हैं। उनके निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है।
-1764078036828.webp)
उक्रांद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रखर योद्धा और उक्रांद के शीर्ष नेता दिवाकर भट्ट का मंगलवार शाम निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। पिछले दस दिनों से दिवाकर भट्ट देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन थे।
खड़खड़ी में होगा अंतिम संस्कार
चिकित्सकीय सलाह पर स्वजन उन्हें मंगलवार सुबह हरिद्वार स्थित घर पर लाए, जहां शाम चार बजे दिवाकर भट्ट ने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे बेटा-बहू, तीन पोते-पोतियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 11 बजे खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
सीएम ने निधन पर जताया दुख
उत्तराखंड उन्हें सदैव एक निर्भीक, जुझारू और सिद्धांतनिष्ठ आंदोलनकारी के रूप में स्मरण करेगा। जिसने अपनी समूची सांसें पहाड़ की मिट्टी के नाम अर्पित कर दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
सीएम ने कहा, उनके कार्य रहे अविस्मरणीय
मुख्यमंत्री धामी ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जन सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहे।
इसके अलावा उनके निधन पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, उक्रांद वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मोहित डिमरी, लुसून टोडरिया सहित आदि ने शोक व्यक्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।