उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे की ऑडियो क्लिप वायरल, ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत की एक महिला से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र रावत ने इसे राजनीतिक साजिश और ब्लैकमेलिंग बताते हुए अपना राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जासं, हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे व कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत और एक महिला की बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। वीरेंद्र रावत ने राजनीतिक साजिश के तहत एआई से फर्जी ऑडियो बनाकर प्रसारित कर ब्लैकमेल करने और राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ने वाले वीरेंद्र रावत ने तहरीर में बताया कि 29 सितंबर को उन्हें इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म्स पर उनके नाम से एक आडियो क्लिप वायरल होने की जानकारी मिली। जिसमें उनकी आवाज और चेहरे का इस्तेमाल कर एक महिला से अश्लील वार्तालाप दर्शाया गया है।
रावत का कहना है कि यह क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से तैयार की गई है, ताकि उनकी छवि धूमिल की जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि क्लिप प्रसारित करने वाले लोग न केवल उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्लैकमेलिंग और धमकाने का भी प्रयास कर रहे हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स का जिक्र किया है, उनकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।