Haridwar News: ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवती से 1.77 लाख की ठगी, थाने में दर्ज कराया केस
हरिद्वार के सिडकुल में एक युवती ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में 1.77 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात कॉलर ने उसे पंजीकरण के लिए एक लिंक भेजा जिसके बाद उसके खाते से पैसे निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों को ऐसे साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 1.77 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया है।
इस तरह के ठगों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत होती है। ये लोग प्रलोभन देकर खातों से मोटी रकम उड़ा देते हैं। इससे बचने के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से भी लोगों को जागरुक किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।