Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवती से 1.77 लाख की ठगी, थाने में दर्ज कराया केस

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    हरिद्वार के सिडकुल में एक युवती ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में 1.77 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात कॉलर ने उसे पंजीकरण के लिए एक लिंक भेजा जिसके बाद उसके खाते से पैसे निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों को ऐसे साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 1.77 लाख की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 1.77 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि नवोदयनगर सिडकुल निवासी पूजा भट्ट के मोबाइल पर 26 अप्रैल को एक नंबर से कॉल आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल करने वाले ने नौकरी की जानकारी देते हुए उसे एक प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा और उसमें पंजीकरण कराया। इसके बाद छह मई को फ्राड लिंक के जरिये उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये और सात मई को 77,906 रुपये निकाल लिए गए।

    इस तरह कुल 1,77,906 रुपये उसके खाते से गायब हो गए। पीड़िता के अनुसार यह रकम सुनील वसंत हिवाले नाम के व्यक्ति के बैंक आफ महाराष्ट्र खाते और आदर्श सुभाष कोर नामक व्यक्ति के कर्नाटका बैंक खाते में ट्रांसफर हुई।

    इनमें से 77,906 रुपये की राशि बैंक ने होल्ड कर दी, लेकिन एक लाख रुपये अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    इस तरह के ठगों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत होती है। ये लोग प्रलोभन देकर खातों से मोटी रकम उड़ा देते हैं। इससे बचने के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से भी लोगों को जागरुक किया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner