Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: टूटी सड़क को लेकर भवाली लोनिवि कार्यालय में दिया धरना, जलभराव से लोग परेशान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:41 PM (IST)

    भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग की बदहाली से परेशान लोगों ने लोनिवि भवाली कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क टूटी होने और जलभराव की वजह से उन्हें और पर्यटकों को दिक्कतें हो रही हैं जिससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    टूटी सड़क को लेकर भवाली लोनिवि कार्यालय में दिया धरना

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। भीमताल-नौकुचियाताल का मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर भारी संख्या में भीमताल के लोगों ने लोनिवि भवाली कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जहां पर लोगों ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्योंकि, जगह-जगह टूटी सड़क व जलभराव से लोग परेशान हैं। इसके बावजूद भ बदहाल स्थिति ठीक नहीं कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमताल वार्ड नंबर-3 से सभासद रामपाल सिंह गंगोला के नेतृत्व में सोमवार को लोनिवि कार्यालय भवाली में किए गए धरना प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की गई। कहा कि नौकुचियाताल मुख्य मोटर मार्ग कई महीने से टूटी हुई है। सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसमें जलभराव से हर समय हादसों का डर बना रहता है।

    यही नहीं बाइक एवं स्कूटी सवार गिर कई चोटिल भी हो रहे हैं। इसके बावजूद भी लोनिवि की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। धरना प्रदर्शन दे रहे लोगों ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। टूटी सड़क की वजह से पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    वहीं, व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोग नुकसान झेल रहे हैं। लोगों ने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि करीब 10 दिन पहले मौका

    मुआयना भी करवा जा चुका है। फिर भी आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    इस अवसर पर भीमताल वार्ड नंबर 3 से सभासद रामपाल सिंह गंगोला, विमल आर्या, हेमा दुम्का, लक्ष्मण सिंह गंगोला, राधा कुल्याल, जीवन पलडिया, विनोद पांडे, कुंवर सिंह, गोपाल शाह, पंकज मेहता, विनोद दुम्का, रोहित गंगोला, ललित महरा, कुमुद बृजवासी, कंचन चौनाल, गीता गंगोला, हीरा महरा, धनी देवी, कविता महवा व प्रेमा पोखरिया आदि उपस्थित रहे।

    नौकुचियाताल की टूटी सड़क की शिकायत पर मौका मुआयना किया जा चुका है। सड़क के पैच का टेंडर हो चुका है। साथ ही 3 किलो. सड़क का रिनिवल भी कराया जाएगा।

    -कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि-भवाली

    comedy show banner