उत्तराखंड में सामने आया सनसनीखेज मामला, 20 साल पहले मां ने दी थी जान; अब पिता व बेटी ने भी की आत्महत्या
नैनीताल के बजून गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई जिसमें एक पिता गोपाल दत्त ने अपनी 21 वर्षीय बेटी भाग्यश्री की मौत के बाद आत्महत्या कर ली। बेटी जो डीएसबी की छात्रा थी पिता को बहुत प्यारी थी। जब गोपाल ने उसे मृत पाया तो वह सदमे में आ गया और कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। परिवार में पहले भी आत्महत्या की घटनाएं हुई हैं।

नरेश कुमार, नैनीताल। Father and Daughter Suicide: समीपवर्वी बजून निवासी डीएसबी की छात्रा भाग्यश्री को पिता गोपाल दत्त बेहद लाड़ करता था। वह गांव में खच्चर चलाकर किसी तरह गुजर बसर करता हो, मगर बेटी को उसने कभी गरीबी का अहसास नहीं होने दिया।
बेटी की हर बात मानने वाले गोपाल दत्त ने आधी राज जब उसे बिस्तर पर मृत पड़ा देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह घटना की जानकारी अपने पिता को बताने गया। जिसके बाद खेत किनारे उसने भी बेटी का पिया हुआ कीटनाशक गटक लिया। मृतक के परिवार को आत्महत्या की घटनाओं से पुराना नाता रहा है। करीब 20 वर्ष पूर्व गोपाल की पत्नी और उसके कुछ ही दिनों बाद छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना से हर कोई स्तब्ध
बजून क्षेत्र में पिता व बेटी के एक साथ कीटनाशक गटक जीवनलीला समाप्त कर लेने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। शनिवार को घटना की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों को इसी परिवार से जुड़े करीब 20 साल पुरानी अनहोनी की याद आ गई। तब भाग्यश्री जब महज छह माह की थी तो उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके कुछ ही दिन बाद गोपाल दत्त के छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली।
मां के चले जाने के बाद गोपाल दत्त ने करीब ढाई साल के बेटे व छह माह की भाग्यश्री की जिम्मेदारी उठा ली। कुछ वर्ष पूर्व बेटा अपने मामा के घर दिल्ली चला गया। मृतक के चाचा बालादत्त जोशी ने बताया कि गोपाल अपनी बेटी को बहुत ही लाड़ करता था। उसने बेटी की हर इच्छा पूरी की। शुक्रवार रात दोनों के बीच न जाने क्या हुआ बेटी व पिता अगल-बगल स्थित अलग-अलग घरों में सोए थे।
रात को पिता ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा तो वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पास में कीटनाशक की बोतल पड़ी देखी। यह देख वह रात ही अपने पिता को यह बताने उनके घर तक गया। मगर पिता की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर संभवत: उसने रास्ते में उसकी बोतल में बचा कीटनाशक गटक खेत किनारे अपनी जान दे दी।
.jpg)
मामा ने शव उठाने पर जताई नाराजगी
शनिवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों को उक्त घटना की जानकारी हुई। सूचना पर राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर वह दोनों के शवों को लेकर अस्पताल पहुंच गए।
यह जानकारी दिल्ली रहने वाले भाग्यश्री के मामा को जब दी गई तो उन्होंने बिना उनकी मौजूदगी के भांजी का शव उठाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद मदद के लिए पहुंचे कई ग्रामीणों ने अस्पताल से ही किनारा कर लिया। राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोसियों से हुई थी बात
शुक्रवार को भाग्यश्री पिता को शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह शादी में गई कि नहीं इसको लेकर लोगों में भी संशय बना हुआ है। मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि रात को बाप व बेटी के बीच हुई कहासुनी के बाद उन्होंने करीब साढ़े नौ बजे भाग्यश्री को फोन किया था।
इस दौरान उससे उनके घर पर आकर रुकने के लिए भी कहा था, पर वह घर पर पाला हुआ कुत्ता अकेला हो जाने की बात कहकर पड़ोसियों की बात को नकार दिया। जिसके कुछ ही घंटों बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दोस्त को मैसेज करने की बात चर्चाओं में
पिता व बेटी के आत्मघाती कदम के बाद लोगों में अलग-अलग तरह ही चर्चा है। मृतक के पड़ोसी कुछ युवकों ने बताया कि भाग्यश्री ने रात को अपनी दोस्त को मैसेज कर जहर खाने की बात बताई थी। जिसके बाद दोस्त के पिता ने गांव के ही किसी व्यक्ति को यह जानकारी दी थी। युवती द्वारा किसी को मैसेज करने अथवा कोई सुसाइड नोट लिख कर जाने की बात से राजस्व पुलिस इनकार कर रही है।
राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि मृतका का मोबाइल व कमरे में बरामद अन्य सामान कब्जे में लिया गया है। मामले में जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।