कैंची धाम के पास फायरिंग से हड़कंप, एक आदमी को लगी गोली; मौत
नैनीताल के कैंची धाम के पास एक होटल में लाइसेंसी रिवाल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने से बेतालघाट के 39 वर्षीय आनंद सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिवाल्वर चेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, भवाली।
कैंची धाम स्थित किरौला होटल में शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे होटल के मालिक की रिवाल्वर से चली गोली से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कमरे में मृतक समेत 5 लोग मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर कर शव को कब्जे में लिया। वही फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस बंद कमरें में हुई इस घटना में हत्या या हादसा दोनों पहलुओं से जांच कर रही हैं। उधर मृतक पत्नी व 5 बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है।
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के समीप प्रतिष्ठित किरौला रेस्टोरेंट के एक कमरे में शुक्रवार देर रात होटल के मालिक समेत 5 लोग मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक होटल के मालिक की रिवाल्वर से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चली। जो सीधे ग्राम गडखेत, पांग कटारा, सिमलखां, बेतालघाट निवासी आनंद सिंह साही उम्र 39 वर्ष के कान के पास लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कमरे में मृतक, होटल के मालिक रमेश किरौला व 3 अन्य लोग और मौजूद थे। सूचना पर करीब 3 बजे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। और मृतक के स्वजनो को सूचित किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके में बुलाकर अन्य 4 लोगों से पूछताछ की गई।
बंद कमरे में हुए इस गोली कांड से सनसनी फैल गई। लोग हत्या या हादसा को लेकर आशंका जताने लगे। इसी बीच फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची। जिन्होंने कमरे से साक्ष्य जुटाए। उधर मृतक की पत्नी अपने 17 वर्षीय पुत्र व ग्राम प्रधान के साथ मौके पर पहुची। मौके पर पत्नी व बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पांच बेटे और पत्नी के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई।
5 नाबालिक पुत्रों के सिर से पिता का साया उठ गया। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बेतालघाट निवासी आनंद सिंह (39) की गोली लगने से मौत हो गई। गोली होटल के मालिक रमेश किरौला की लाइसेंसी बंदूक से चली। जो आनंद को लग गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
साथ ही फॉरोसिंक टीम को बुलाकर गहनता से जांच की गई। मृतक के भाई के पहुचने के बाद पंचनामे व तहरीर मिलने पर मुकदमे की कार्यवाही की जाएगी। एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि रमेश व आनंद के बीच रिवाल्वर की छीना-झपटी के दौरान गोली चली। जो आनंद को लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।