Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर में निवेश के नाम पर ठग लिए साढ़े 14 लाख, हिमाचल प्रदेश निवासी दो आरोपितों पर केस दर्ज

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    हल्द्वानी में शेयर कारोबार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 14.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बरेली रोड निवासी बसंत सिंह को हिमाचल प्रदेश के दो लोगों रमेश चौहान और अजय कुमार ने स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच दिया। बसंत ने फरवरी से जुलाई 2024 के बीच अजय के खाते में किश्तों में पैसे ट्रांसफर किए।

    Hero Image
    पैसे वापस न मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Concept

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: शेयर कारोबार में निवेश का झांसा देकर दो लोगों ने बरेली रोड निवासी एक व्यक्ति के साढ़े 14 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपित हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली रोड निवासी बसंत सिंह ने साइबर पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया कि हिमाचल के सोलन स्थित सरिता विहार निवासी रमेश चौहान से 25 साल पुराना परिचय था। जनवरी 2024 में चौहान ने वाट्सएप पर उसे स्टाक मार्केट में निवेश करने को लेकर प्रस्ताव भेजा। कहा कि उसके पड़ोस में अजय कुुमार नाम का युवक पिछले आठ साल से इस कारोबार से जुड़ा है।

    शेयर कंपनियों की अच्छी समझ होने की वजह से हमेशा मुनाफे में रहता है। रमेश का कहना था कि उसने भी अजय के माध्यम से निवेश किया है। जमा रकम के आधार पर हर माह तीन प्रतिशत ब्याज भी मिल रहा। वहीं, अजय ने खुद को एक निवेशक कंपनी का प्रतिनिधि भी बताया।

    विश्वास बढ़ने पर हल्द्वानी निवासी बसंत ने फरवरी 2024 से जुलाई के बीच सात किश्तों में अजय के खाते में 14,30,056 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन एक साल होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर संपर्क किया तो अजय बहाने बनाने लगा।

    दूसरी तरफ सालों पुराने परिचित रमेश चौहान को फोन मिलाया तो पता चला कि उसने नंबर ब्लाक कर रखा है। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

    कोतवाल राजेश यादव के अनुसार ठगी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।