Kanungo Arrested In Sitarganj : सितारगंज में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम कर रही पूछताछ
Lekhpal arrested in sitarganj ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने तहसील से लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम उसे एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। विजिलेंस टीम कुछ ही देर में ब्यौरा सार्वजनिक किया जाएगा।

सितारगंज, जागरण संवाददाता : Lekhpal arrested in sitarganj : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने सितारगंज तहसील से कानूनगो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Lekhpal arrested taking bribe) किया है।
आराेपित से एकांत स्थान पर पूछताछ
आरोपित रिश्वतखोर को एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम (Haldwani vigilance team) ने जाल बिछाकर पीड़ित को केमिकल लगे नोट पकड़ाकर भेजा था। जैसे लेखपालने रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को निर्धारित स्थान पर बुलाया उसे दबोच लिया गया।
विजिलेंस एसपी ने की मामले की पुष्टि
विजिलेंस एसपी पह्रलाद मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित से गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की रही है। कार्रवाई पूरी होते ही मामले से संबंधित सारी जानकारी साझा की जाएगी।

रामनगर में वन विभाग का बाबू हुआ था गिरफ्तार
हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने ही बीते जून में वन विभाग के बाबू को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस साही के कार्यालय में दिनेश कुमार वैयक्तिक सहायक के रूप तैनात में कार्यरत था। उस पर निजी खेत मे लगे पेड़ों को काटने की जांच कर अनुमति के लिए संस्तुति देने की जिम्मेदारी थी।
12 हजार रिश्वत के साथ हुआ था गिरफ्तार
जिसके लिए दिनेश कुमार ने संबंधित से रिश्वत की डिमांड की थी। पीड़ितक की शिकायत पर विजिलेंस दिनेश कुमार को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
ऐसे बिछाया था जाल
आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई के बाद लोगों व कर्मचारियों की आवाजाही रोकने के लिए कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया था। गेट पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही टीम ने डीएफओ से लेकर कर्मचारियों के शिफारशी फोन भी नहीं उठाए और आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।