Uttarakhand: सैर पर निकली थीं महिलाएं, मोटापे पर किया कमेंट तो एक ने दूसरी के पेट पर किए चाकू से वार
हल्द्वानी के हाथीखाल गाँव में एक महिला पुष्पा देवी पर दीपा नामक महिला ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बरेली रोड से जुड़े हाथीखाल गांव में एक महिला चाकू के हमले में गंभीर घायल हो गई। स्वजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे थे। जहां से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले का आरोप एक महिला पर है। चर्चा है कि मोटापे को लेकर टिप्पणी के चलते विवाद खड़ा हुआ था।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण एक महिला सिपाही की टिप्पणी से भड़क गए। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
अचानक से चाकू निकाल हमला कर दिया
हाथीखाल निवासी पुष्पा देवी शुक्रवार शाम रोजाना की तरह सैर को निकली रही थी। आरोप है कि इस बीच पास में रहने वाली दीपा नाम की महिला ने अभद्रता करने के बाद अचानक से चाकू निकाल हमला कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग पुष्पा को लेकर एसटीएच पहुंचे। लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से घायल को निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
इस समय पुष्पा आइसीयू में भर्ती है। दूसरी तरफ शनिवार को पीड़िता की रिश्तेदार हेमा देवी नाम की महिला ग्रामीणों संग कोतवाली पहुंच गई। इसके बाद दीपा के विरुद्ध् कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर भी सौेंप दी।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दीपा के विरुद्ध् केस दर्ज कर लिया गया है। चर्चा है कि मोटापे को लेकर टिप्पणी के चलते विवाद खड़ा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।