Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में थाने की चौखट तक जा पहुंचा गुलदार, कुत्ते को घसीट ले गया; लोगों में दहशत

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 04:37 PM (IST)

    उत्तराखंड में एक गुलदार थाने की चौखट तक पहुँच गया और एक कुत्ते को घसीट कर ले गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। गुलदार के थाने तक आने की घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है और उनमें डर का माहौल है।

    Hero Image

    बेतालघाट थाने की चौखट तक गुलदार के पहुंचने से हड़कंप. Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । गुलदार के बेतालघाट थाने की दहलीज तक पहुंच कुत्ते को घसीट ले जाने से हड़कंप मच गया है। गुलदार के आबादी तक पहुंचने से लोगों में भी दहशत व्याप्त है।

    गांवों में गुलदार की घुसपैठ तेज होने के बाद अब बेतालघाट स्थित पुलिस थाने तक गुलदार के पहुंचने से दहशत फैल गई है। बीते बुधवार की मध्य रात्रि गुलदार थाना परिसर की चौखट तक पहुंच परिसर में मौजूद कुत्ते को घसीट ले गया। पूरा वाकया थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत रही की गुलदार थाने के अंदर तक नहीं पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे छड़ा गांव में पिछले कई दिनों से थुआ के जंगल से गुलदार गांव तक पहुंच रहा है। गुलदार की दहाड़ से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग दिन ढलने के साथ ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। स्थानीय दीवान सिंह बिष्ट, मनोज सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह, विक्रम सिंह, विरेन्द्र बिष्ट, नंदन सिंह, गणेश बिष्ट, चंदन सिंह आदि ने गांव के पास पिंजरा लगाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में बाघ-गुलदारों की ठीक रहे सेहत, इसलिए रखवाया जा रहा उपवास; खास रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चार रेस्क्यू सेंटर में कैद हैं 47 आदमखोर गुलदार, दहशत में लोग