Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश से नैनीताल आकर दो भाइयों ने खाया जहर, छह माह पहले माता-पिता ने भी किया था सुसाइड

    By Chayan RajpotEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 06:47 PM (IST)

    मध्यप्रदेश से हल्द्वानी पहुंचे दो भाइयों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें एक की मौत हो गई। छह महीने पहले उनके माता-पिता ने भी आत्महत्या की ...और पढ़ें

    Hero Image

    काठगोदाम के जंगल में उठाया आत्मघाती कदम। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मध्यप्रदेश से काठगोदाम आकर दो सगे भाइयों ने कीटनाशक पदार्थ सल्फास खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसपर बड़े भाई 22 वर्षीय शिवेश मिश्रा की गुरुवार सुबह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं छोटा भाई 20 वर्षीय बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर है। दोनों भाई चार दिन पहले मध्यप्रदेश से बिना बताए हल्द्वानी पहुंचे थे। बताया जा रहा है करीब छह माह पहले मध्यप्रदेश में इनके पिता मनोज मिश्रा, मां ममता मिश्रा ने भी जहर खाकर आत्महत्या की थी। दोनों भाइयों ने किस कारण जहर खाया है पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश जिला रीवा ग्राम मणिकवार निवासी शिवेश व बृजेश मिश्रा बुधवार की दोपहर काठगोदाम के भद्यूनी जंगल में पानी की टंकी के पास पहुंचे।बीच जंगल से घिरी पानी की टंकी के पास बैठकर दोनों ने सल्फास खा लिया। ऐसे में किसी ने पुलिस को दो युवकों के यहां बैठने व एक के बदहवास हालत में होने की सूचना दी। जिसके बाद काठगोदाम पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक जवान ने बदहवास हालत में मिले शिवेश मिश्रा को कंधे में उठाया। और जंगल से सड़क तक करीब आधा किलोमीटर कंधे में लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। जबकि छोटे भाई की हालत उस समय तक ठीक थी वह पैदल ही एंबुलेंस तक पहुंचाया।

    दोनों को सबसे पहले बेस अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच के लिए रेफर कर दिया है। गुरुवार की सुबह शिवेश मिश्रा ने उपचार के दौरान एसटीएच में दम तोड़ दिया। वहीं छोटे भाई बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है। वह लोग मध्यप्रदेश से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी में पहुंचने पर मृतक शिवेश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों से फोन पर पूछताछ में पता चला है कि इनके माता पिता ने भी छह माह पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

    872 किलोमीटर दूर आकर दोनों भाइयों ने खाया जहर

    मृतक के परिजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर काठगोदाम पुलिस कई एंगलों में युवकों के आत्मघाती कदम उठाने की जांच करेगी। पुलिस यह भी देखेगी कि पारिवारिक स्थिति से परेशान होकर दोनों भाइयों ने 872 किलोमीटर दूर काठगोदाम में आकर क्यों जहर खाया। क्या वह हल्द्वानी में किसी रोजगार की तलाश में आए थे। क्या दोनों को रोजगार नहीं मिलने पर विफल होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। या फिर पारिवारिक स्थिति से परेशान होकर दोनों भाइयों ने जहर खा लिया। क्योंकि उनके माता पिता ने भी जहर खा लिया था। इन सभी एंगलों में पुलिस शुक्रवार को परिजन के सदस्यों से पूछताछ करेगी। दोनों सगे भाई गांव में अपनी 80 वर्षीय दादी के साथ रहते थे।