Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News : शादी में गए युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 02:14 PM (IST)

    Almora News रविवार को जीवन बोरा पुत्र गोधन सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम स्यूनानी अपने पास के गांव टाट में शादी में टेंट लगाने गया हुआ था। लेकिन बीते सोमवार को देर शाम लमकोट के ऊधमपुर के पास उसकी गाड़ी और कुछ दूरी पर जीवन बोरा का शव मिला।

    Hero Image
    Almora News : लमगड़ा के स्यूनानी गांव के युवक की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : पर्वतीय जिले अल्मोड़ा में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी में गए लमगड़ा के स्यूनानी गांव के युवक की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते रविवार को जीवन बोरा पुत्र गोधन सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम स्यूनानी अपने पास के गांव टाट में शादी में टेंट लगाने गया हुआ था। लेकिन बीते सोमवार को देर शाम लमकोट के ऊधमपुर के पास उसकी गाड़ी और कुछ दूरी पर जीवन बोरा का शव मिला।

    परिजनों ने बताया कि मृतक जीवन की गाड़ी उधमपुर में बीते रविवार की देर रात 9 बजकर 15 मिनट तक खड़ी थी। इसके बाद जीवन ने 9 बजकर 25 मिनट में भाभी को फोन करके बताया वह ललित के घर में खाना खा रहा है। आप लोग खाना खाकर सो जाना। उसके बाद से जीवन से संपर्क नहीं हुआ। उसके मौत की ही खबर मिली।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता गोधन सिंह ने बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का सही अंदाजा होगा। फारेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है। थानाध्यक्ष को भी दिशा-निर्देिशत कर दिया गया है।