Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल ओल्ड लंदन हाउस में फिर भड़की आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

    नैनीताल के मोहनको चौराहा स्थित ओल्ड लंदन हाउस में दूसरे दिन भी आग लग गई। भवन की छत से लपटें उठने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बुधवार रात भी इसी भवन में भीषण आग लगी थी जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। पुराने भवन में लकड़ी होने के कारण आग दोबारा सुलग गई थी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    आग को काबू में करने की कोशिश करते दकमल कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के मोहनको चौराहा स्थित ओल्ड लंदन हाउस में दूसरे दिन भी आग सुलग उठी। भवन की छत से आग की लपटें और धुंआ उठता दिखा तो लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।

    सूचना पर दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। ब्रिटिशकालीन भवन के रुक रुककर दोबारा सुलग जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

    बता दे कि बुधवार रात मोहनको चौराहे पर स्थित ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लग गयी थी। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग के संयुक्त प्रयासों से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह तक भवन के भीतर अधजली लकड़ियां सुलग रही थी। जिसमें दमकल वाहन से सुबह भी पानी का छिड़काव किया गया। एहतियात के तौर पर पूरा दिन दमकल वाहन भवन के बाहर खड़ा रहा। इधर गुरुवार रात भवन के छत जुड़ी लकड़ियां फिर सुलग उठी। पास के रेस्टोरेंट संचालकों ने अधजले भवन से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो दमकल विभाग को सूचित किया।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन की चेतावनी के बाद कई जिलों में स्कूल बंद

    सूचना पर दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस ने पहुँच भवन की छत पर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हरनाम सिंह ने बताया कि पुराने भवन में अधिकांश लकड़ी लगी होने के कारण दोबारा आग सुलग गयी थी। पानी का छिड़काव कर फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।