Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़, सड़क हो गई जाम; लोग वाहन रास्‍ते में छोड़ पैदल निकले

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:45 PM (IST)

    रामनगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। वीकेंड पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शनिवार को लंबा जाम लग गया। रानीखेत रोड से ढिकुली तक वाहनों की कतारें लगी रहीं जिससे बाइक सवारों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। लोगों ने सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

    Hero Image
    शनिवार को भी रामनगर में लगा लंबा जाम, स्थानीय लोग गुस्से में। फाइल

    जासं, रामनगर। जून माह में रामनगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। आए दिन जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को वीकेंड होने से एक बार फिर रामनगर के लोग जाम की समस्या से जूझे। सुबह दस बजे के बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन से ढिकुली तक वाहन जाम में फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों के अवकाश होने पर बाहरी राज्यों से पर्यटक व गिरिजा देवी मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रानीखेत रोड से ढिकुली तक वाहन दोपहर में जाम में फंसे रहे। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवार लोगों को हुई। चिलचिलाती धूप में बाइक सवार वाहनों के जाम में फंसे रहे। बाजार या किसी काम से गए स्थानीय लोग भी जाम में फंसते रहे। लखनपुर चौराहे पर पुलिस यातायात को सुचारू चलाने के लिए जुटी रही।

    आलम यह था कि कई स्थानीय लोग जाम की वजह से अपने वाहन एक किलोमीटर पहले ही छोड़कर किसी बाइक से लिफ्ट लेकर गंतव्य को पहुंचे। कुछ लोग तो वाहन साइड में खड़ा कर पैदल ही निकल गए। वाहन रेंग रेंग कर आगे बढ़े। जाम लगने से एंबुलेंस भी फंस रही है। बीते दिनों जाम लगने पर तो कई पर्यटकों की सफारी समय पर नहीं पहुंचने की वजह से निरस्त हो गई।

    कई पर्यटक तो जाम की वजह से घूमने बाहर ही नहीं निकल पाए। जाम लगने पर लोगों ने भी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पर्यटन व तीर्थाटन ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। बाहरी लोगों की वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जाम की वजह से समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बता दें कि रविवार को भी रामनगर में वाहनों के दबाव की वजह से जाम लगने की आंशका बनी हुई है।