Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MBPG में स्‍टूडेंट लीडर की दबंगई, बहन का एडमिशन कराने आए युवक को पीटा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:56 PM (IST)

    हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की रंजिश के चलते एक छात्र नेता ने एक युवक को पीट दिया। युवक अपनी बहन का एडमिशन कराने आया था। मारपीट की घटना रसायन विज्ञान विभाग में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र नेता वर्ष 2023 के चुनाव में प्रत्याशी था और युवक से पुरानी रंजिश रखता था।

    Hero Image
    बहन का एडमिशन कराने आए युवक को छात्र नेता ने पीटा। प्रतीकात्‍मक

    जासं, हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज शिक्षा का मंदिर है, लेकिन छात्र संघ चुनाव की गतिविधियों के बीच यह अराजकता और गुंडागर्दी का अड्डा बन गया है। चुनावी रंजिश में आए दिन हंगामा और मारपीट हो रही है। गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएससी रसायन विज्ञान में अपनी बहन का एडमिशन कराने आए एक युवक को एक छात्र नेता ने पुराने विवाद के कारण पीट दिया। रसायन विज्ञान विभाग में विवाद हुआ। जिसमें छात्र नेता ने युवक को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंचे कालेज में तैनात पुलिस कर्मियों को देख पीटने वाला छात्र नेता मौके से फरार हो गया।

    मारपीट करने वाला छात्र वर्ष 2023 में छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी रहा है। बताया जा रहा है पिछले चुनाव से ही युवक के साथ संबंधित छात्र नेता की रंजिश रही है। इन दोनों के बीच पिछली बार भी काफी विवाद हुआ था। इनकी लड़ाई ने परिसर में बड़े हंगामे का रूप ले लिया था और सड़क तक विवाद पहुंचा था। ऐसे में पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ था। बीते दिनों भी दिनों के मध्य परिसर में बहस हो चुकी है।

    इधर, बताया जा रहा है गुरुवार दोपहर संबंधित युवक अपनी बहन का एमएससी रसायन विज्ञान में प्रवेश कराने आया था। प्रक्रिया पूरी कराने के बाद जैसी ही वजह वापस लौट रहा था तो छात्र नेता ने उसे धक्का मारते हुए पीटना शुरू कर दिया। ऐसा देख उसकी बहन भी घबरा गई और रोने लगी। आसपास नए विद्यार्थी थे। लड़ाई देख वे भी डर गए और छात्र नेता ने युवक को जमकर पीटा।

    वहीं, युवक ने मामले में कोतवाली में तहरीर सौंपी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने तहरीर सौंपी है। शुक्रवार को दोनों को बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner