बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज, 15 लोग गिरफ्तार; इमाम आसिम को नोटिस
बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और इमाम आसिम को नोटिस भेजा गया है। यह ...और पढ़ें

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुप्रीम सुनवाई। आर्काइव
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुप्रीम सुनवाई से पहले नैनीताल पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूर्व में दिल्ली ब्लास्ट मामले के शक में हिरासत में लिए गए बिलाल मस्जिद के इमाम आसिम कासमी को पुलिस ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके का नोटिस देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। पुलिस का मानना है कि इमाम के कहने पर सुप्रीम सुनवाई के दौरान सैकड़ों की भीड़ जमा हो सकती है।
मंगलवार की शाम ढलते ही पुलिस ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को बुधवार को एसडीएम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। एसपी सिटी मनोज कत्याल के अनुसार बनभूलपुरा की सुरक्षा को देखते हुए कुछ दिनों से क्षेत्र के लोगों को चिह्नित किया गया है, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को भड़का सकते हैं। ऐसे 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 15 अन्य को नोटिस भेजा गया है। जिन्हें नोटिस दिए गए हैं, उसमें पूर्व में एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की ओर से दिल्ली धमाके के मामले में 20 घंटे हिरासत में लिए गए लाइन नंबर आठ बिलाल मस्जिद के इमाम आसिम कासमी का नाम भी शामिल है।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली धमाके के मामले में एनआइए व दिल्ली पुलिस हल्द्वानी पहुंची थी। पुलिस ने बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम आसिम कासमी को हिरासत में लिया था। साथ ही उनके मोबाइल व लैपटाप की भी जांच की गई थी। हालांकि कोई भी अहम सबूत नहीं मिलने पर इमाम आसिम कासमी को छोड़ दिया गया था। अब बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने कासमी को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है। जबकि इससे पहले एक दिसंबर को पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया था और 121 लोगों को नोटिस भेजे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।