Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Long Weekend से पहले जान लें, उत्तराखंड में कल से तीन दिनों का रूट डायवर्जन, कैंची धाम का भी बदलेगा ट्रैफिक

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 10:06 AM (IST)

    Long Weekend 14 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे इसके लिए हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है।

    Hero Image
    Kainchi Dham - Neem Karoli Baba Ashram Long Weekend Haldwani Traffic Diversion

     जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : 14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यात्रियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रूट बदला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • रामपुर रोड से आने वाले यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी व गौला बाइपास को जाएंगे।
    • बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल व भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
    • रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
    • बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
    • टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
    • नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
    • नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
    • मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।

    इस बात का रहे ध्यान

    यदि प्रशासन फतेहपुर-बसानी-पटवाडांगर रोड वाहनों के लिए खोल देगा तो नैनीताल जाने वाले यात्री वाहन कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग से जाएंगे। नैनीताल जाने-आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम जाएंगे।