Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:59 PM (IST)
उत्तराखंड के पहाड़ी जिले उत्तरकाशी में आपदा के कारण नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के लिए हुई आधी बुकिंग रद्द हो गई है जिससे बाज़ार और होटल खाली हैं। सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मक खबरों ने पर्यटकों को डरा दिया है। व्यापारियों को मौसम में सुधार का इंतजार है ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
                 जागरण संवाददाता, नैनीताल। उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा का असर नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी दिखने लगा है। आपदा पर नेशनल मीडिया की सीधी नजर होने के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो व संदेशों ने पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं। जिसके चलते स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिनी वीकेंड को लेकर की गई एडवांस बुकिंग में करीब 50 प्रतिशत बुकिंग रद हो चुकी है।           
  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
                  मालरोड व बाजारों में पसरा सन्नाटा, रेस्टोरेंट व होटल खाली होने से कारोबारी खासा निराश हैं। आगामी दिनों में मौसम में सुधार नहीं हुआ व हालात नहीं बदले तो शहर के पर्यटन कारोबार को बड़ी चोट पहुंचना तय है।           
 शहर का पर्यटन कारोबार धीमा
                        बता दें कि जुलाई मध्य के बाद शहर का पर्यटन कारोबार धीमा हो गया था। कारोबारियों को उम्मीद थी कि स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिनी वीकेंड के बाद पर्यटन कारोबार जोर पकड़ने लगेगा। होटलों में खास तैयारियां थीं तो अगस्त शुरुआत में ही एडवांस बुकिंग भी मिलने लगी थी।                
                          मगर बीते दिनों उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा से पर्यटन कारोबार को भी बड़ा झटका लगा है। आपदा के बाद अचानक से पर्यटकों की आमद बेहद गिर गई। आलम यह है कि रविवार वीकेंड पर पर्यटकों की आमद कम होने से मालरोड समेत अन्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। होटल व रेस्टोरेंट खाली रहे तो नैनी झील नौकायन करने वाले पर्यटकों की राह ताकती रही। जिसके चलते कारोबारियों ने होटलों के रेट भी कम कर दिए हैं, बावजूद पर्यटक नैनीताल की ओर रुख नहीं कर रहे।                      
                                                            धराली आपदा को लेकर इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो व संदेशों का नकारात्मक असर पड़ रहा है। आपदा का पर्यटकों के दिलों में डर बैठ गया है। अनावश्यक वीडियो व संदेश वायरल कर पैनिक माहौल न बनाया जाए तो कारोबार पटरी पर लौट आएगा। - वेद साह, महासचिव होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल                                            
   
                                                                                 आपदा का सीधा असर पर्यटन कारोबार पर दिख रहा है। एडवांस बुकिंग रद होने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर वीकेंड के लिए बुकिंग नहीं आ रही है। मौसम में सुधार होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। -देवेंद्र लाल, होटल कारोबारी                                                                 
   
                                                                                                           कारोबार के लिहाज से अगस्त काफी निराशाजनक रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी, मगर धराली आपदा के बाद एकाएक पर्यटकों की आमद पूर्व से भी कम हो गई है। - डीएस जीना, महाप्रबंधक नैनी रिट्रीट होटल                                                                                          
 
   
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।