Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम में लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने किया नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 05:27 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने बदरीनाथ में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। यह प्रवेश द्वार क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएगा। लोकार्पण समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह नया प्रवेश द्वार तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा

    Hero Image

    कर्नल आफ द गढ़वाल राइफल्स एवं गढ़वाल स्काउट लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा बदरीनाथ में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकापर्ण करते हुए साथ में ब्रिगडियर विनोद सिंह नेगी। साभार गढ़वाल रेजिमेंट 

    संवाद सहयोगी, जागरण लैंसडौन: कर्नल आफ द गढ़वाल राइफल्स एवं गढ़वाल स्काउट लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने बदरीनाथ में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया।

    द्वार के लोकार्पण के बाद अब तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को मंदिर में प्रवेश करते समय बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

    शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में नवनिर्मित एवं भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण एक गरिमामय समारोह के दौरान संपन्न हुआ। लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा, कर्नल आफ द गढ़वाल राइफल्स व गढ़वाल स्काउट्स ने विधिवत रूप से द्वार का उद्घाटन किया।

    Badrinath Gate

    यह प्रवेश द्वार नये पुल के समीप स्थापित किया है। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन की ओर से बदरीनाथ मंदिर को भेंट स्वरूप यह द्वार समर्पित किया है। स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी व क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

    बता दें कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण से बदरीनाथ मंदिर परिसर की पारंपरिक गरिमा, आध्यात्मिक वातावरण और सौंदर्य में वृद्धि हुई है। तीर्थयात्रियों व स्थानीय नागरिकों को अब मंदिर में प्रवेश करते समय एक और अधिक आकर्षक, सुव्यवस्थित और पवित्र अनुभव प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताना जरूरी है कि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर के अराध्य देव बदरी विशाल है। सेना के जवान बदरी विशाल लाल की जय के जयकारे लगाकर देश रक्षा के लिए लड़े गए सभी युद्धों में दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं।

    यह भी पढ़ें- गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर में उत्साह व गरिमा के साथ मनाई 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ

    यह भी पढ़ें- भारत-चीन युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए बलिदान, गढ़वाल रेजिमेंट ने पहली बार दिया ‘गार्ड आफ आनर’